होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

IPL 2025 शेड्यूल की 5 बड़ी बातें, RCB से लेकर सीएसके तक पड़ेगा असर

IPL 2025 Schedule Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के धमाकेदार शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस बार भी कुल 10 टीमें भाग लेने वाली है जो कि लीग स्टेज में 14-14 मैच खेलने वाली है। इसके पहले मैच का आयोजन 22 मार्च 2025 को किया जाने वाला है। वहीं इसका खिताबी मुकाबला 25 मई 2025 को खेला जाने वाला है। इस बार के शेड्यूल में भी कई बड़ी बाते देखने को मिल रही है जिससे सभी टीमों पर असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं आईपीएल 2025 शेड्यूल की पांच बड़ी बातें।

दो बार होगा सीएसके और मुंबई इंडियंस का मैच दो बार होगा सीएसके और मुंबई इंडियंस का मैच
01 / 05
Share

दो बार होगा सीएसके और मुंबई इंडियंस का मैच

आईपीएल 2025 शेड्यूल की सबसे बड़ी बात ये है कि चैन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दो बार मैच का आयोजन किया जाने वाला है। पहली बार ये टीमें 23 मार्च 2025 को चेन्नई में भिड़ेंगी वहीं दूसरी बार इनकी टक्कर 20 अप्रैल 2025 को होगी।

हर टीम के दो मैच होंगे दोपहर में हर टीम के दो मैच होंगे दोपहर में
02 / 05
Share

हर टीम के दो मैच होंगे दोपहर में

आईपीएल 2025 में इस बार सभी टीमों को बराबरी के दोपहर के मैच दिए गए हैं। जिसमें हर टीम दो-दो मैच दोपहर में खेलेगी ऐसे में कुल 10 मैच दोपहर में होने वाले हैं।

03 / 05
Share

13 शहरों में होंगे मैच

IPL की 10 टीमों में से तीन टीमें दो-दो वेन्यू पर खेलेंगी। जिसके चलते कुल 13 जगहों पर मैच होंगे। दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैच विशाखापत्तनम और नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी। पंजाब किंग्स अपने चार घरेलू मैच न्यू पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में खेलेगा जबकि धर्मशाला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब अपने तीन घरेलू मैच खेलेगा।

04 / 05
Share

10 साल बाद कोलकाता में फाइनल

IPL 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई 2025 को कोलकाता में खेला जाएगा। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में 10 साल बाद कोई IPL फाइनल मैच खेला जाएगा। इससे पहले आखिरी बार साल 2015 में यहां IPL फाइनल का आयोजन हुआ था।

05 / 05
Share

दो ग्रूप में बंटी टीमें

आईपीएल 2025 में इस बार भी दो ग्रूप में टीमों को बांटा गया है। सारी टीमें अपने ग्रूप की टीमों के साथ दो-दो और दूसरे ग्रूप की टीम के साथ एक मैच खेलती है। ग्रुप 1 में केकेआर, आरसीबी, आरआर, सीएसके, पीबीकेएस हैं। वहीं ग्रूप 2 में एसआरएच, डीसी, जीटी, एमआई, एलएसजी हैं।