हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा चैम्पियंस ट्रॉफी, यहां होंगे भारत के सभी मुकाबले

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी का भव्य आयोजन होने वाला है। आईसीसी, पीसीबी और बीसीसीआई के बीच चल रही खींचतान के चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को हरी झंडी दिखा दी है और जल्द ही आधिकारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं कि हाइब्रिड मॉडल होने के बाद भारत के सभी मैच अब कहां होंगे।

01 / 05
Share

अगले साल होना है टूर्नामेंट

पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी का भव्य आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज फरवरी-मार्च में हो सकता है।

02 / 05
Share

चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा अपडेट

तमाम खींचतान के बीच आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को हरी झंडी दिखा दी है। जल्द ही आधिकारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा।

03 / 05
Share

यूएई को भी मिल सकती है मेजबानी

हाइब्रिड मॉडल के तहत चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होता है तो पाकिस्तान और यूएई संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे। हालांकि, अभी शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है।

04 / 05
Share

बीसीसीआई ने पहले ही कर दिया था मना

बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसके बाद से ही इस बात के अनुमान लगने लगे थे कि आईसीसी हाइब्रिड मॉडल का रास्ता निकालेगी।

05 / 05
Share

यहां होंगे भारत के सभी मुकाबले

रिपोर्ट की माने तो हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के सभी मुकाबले यूएई में होंगे। ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच हो सकती है। इसमें आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।