क्या से क्या हो गया, 46 रन पर सिमटी टीम इंडिया, इतने खिलाड़ी शून्य पर आउट
IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच बारिश रुकने के बाद दूसरे दिन शुरू हो सका। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसके बाद जो हुआ किसी ने सोचा भी नहीं था। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हुंकार भरने वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने पहली पारी में कुल 46 रन पर सिमट गई। ये भारत का टेस्ट इतिहास में तीसरा सबसे कम स्कोर साबित हुआ। आपको बताते हैं इस पारी में भारतीय बल्लेबाजों में किसने कितने रन बनाए।
हद कर दी आपने
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हद कर दी। भारतीय टीम ने कम स्कोर पर आउट होने के कई रिकॉर्ड बनाए और 50 रन के अंदर सिमट गई। कैसा रहा पारी का हाल आप भी जान लीजिए।
भारत ने सबसे कम स्कोर के कई रिकॉर्ड बनाए
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में में भारतीय क्रिकेट टीम 46 रन पर सिमटी। ये टेस्ट इतिहास में उनका दूसरा सबसे छोटा स्कोर, भारतीय जमीन पर उनका किसी भी पारी में सबसे कम स्कोर और टेस्ट मैच की पहली पारी में भी किसी भी देश में खेलते हुए सबसे कम स्कोर साबित हुआ। अब जानते हैं कौन कितने रन बनाकर आउट हुआ।
रोहित, विराट और सरफराज
सबसे पहले विकेट गिरा कप्तान रोहित शर्मा का जो 2 रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद विराट कोहली और सरफराज खान 1 रन के अंतर पर दोनों 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत का स्कोर 10 रन पर 3 विकेट था।
यशस्वी, राहुल और जडेजा
इसके बाद चौथा विकेट यशस्वी जायसवाल का गिरा जो 13 रन बनाकर आउट हुए। फिर केएल राहुल और रवींद्र जडेजा दोनों ही बल्लेबाज 0 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय भारत का स्कोर हुआ 33 रन पर 5 विकेट।
अश्विन, पंत, बुमराह और कुलदीप
भारत का सातवां विकेट ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के रूप में गिरा जो 0 पर आउट हुए। उनके बाद ऋषभ पंत पारी का सर्वाधिक स्कोर 20 रन बनाकर आउट हुए, फिर जसप्रीत बुमराह 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे और कुलदीप यादव 2 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे भारत 46 रन पर ऑल-आउट हुआ। इस तरह भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज 0 पर आउट हुए।
किसने लिए कितने विकेट
इस दौरान न्यूजीलैंड की तरफ से सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने ही गेंदबाजी की और भारतीय पारी को समेट दिया। मैट हेनरी ने 15 रन देकर 5 विकेट लिए, विलियम रो'ओरके ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि टिम साउथी ने 8 रन देकर 1 विकेट लिया।
भारत के दो राज्यों की लाइफलाइन है ये नदी, जानें नाम
Nov 14, 2024
GHKKPM 7 Maha Twist: रजत-सवि को करीब लाएगी मृणमय की तिगड़म, रस्म की आड़ में जलेगी रोमांस की चिंगारी
Ranveer Singh से पहले इन हैंडसम हंक पर दिल हार बैठी थीं दीपिका पादुकोण, इसके लिए गुदवा लिया था गर्दन पर टैटू
शाम होते ही इन बॉलीवुड हसीनाओं को लग जाती है पार्टी करने की तलब, डीजे पर नाच-नाचकर तोड़ देती हैं हील
ईशान के जाने के बाद ऑक्शन में मुंबई के टारगेट पर होंगे ये 5 विकेटकीपर
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से इन 4 राशियों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़, बड़ी दुर्घटना के प्रबल आसार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited