अभिषेक नायर ने दूसरे धर्म में की शादी, बाल कटवाते समय शुरू हुई थी लव स्टोरी

​Abhishek Nayar Natasha Sheikh Love Story: श्रीलंका दौरे पर असिसटेंट कोच के रुप में शामिल किए गए अभिषेक नायर की इन दिनों हर तरफ चर्चाएं हो रही है। नायर की लव स्टोरी काफी अनोखी है और दिल जीतने वाली भी। अभिषेक हमेशा अपनी सफलता का श्रेय पत्नी नताशा को देते रहते हैं। आइए जानते हैं इनकी लव स्टोरी


01 / 06
Share

अभिषेक श्रीलंका दौरे पर असिस्टेंट कोच

भारत और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज भी खेलेगी। ये दौरा जहां टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के लिए खास है ही साथ ही इस दौरे के लिए नियुक्त असिसटेंट कोच अभिषेक नायर के लिए भी बेहद जरूरी है। उनकी कोचिंग स्कील्स पर सभी की निगाहें रहने वाली है।​

02 / 06
Share

रोहित शर्मा के करीबी दोस्त

​अभिषेक नायर हिटमैन के बचपन के दोस्त हैं। नायर मुंबई इंडियंस के साथ भी खेल चुके हैं। रोहित और नायर ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में भी खेला है।​

03 / 06
Share

सैलून में हुई थी पत्नी नताशा से मुलाकात

अभिषेक नायर की पत्नी का नाम नताशा शेख है। इन दोनों की लव स्टोरी काफी शानदार है। अभिषेक जब बाल कटा रहे थे तब उनकी नताशा से मुलाकात हुई थी और इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।​

04 / 06
Share

कौन हैं नताशा शेख?

अभिषेक नायर की पत्नी नताशा शेख वह एक प्रोफेशनल हेयर और मेकअप आर्टिस्ट हैं। हेयर गैराज के नाम से उनका सैलून ब्रांड चलता है, जहां बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस सर्विस के लिए पहुंचती हैं। अभिषेक ने नताशा से बाल कटवाए थे तभी उन्हें उनसे प्यार हो गया था।​

05 / 06
Share

दोनों की कब हुई थी शादी?

​अभिषेक नायर और उनकी पत्नी नताशा शेख की शादी 7 जून 2014 को हुई थी। दोनों ने लंबे समय तक डेट करने के बाद एक दूसरे के साथ शादी रचाई थी।​

06 / 06
Share

अभिषेक की सफलता में नताशा का हाथ

अभिषेक नायर हमेशा अपनी सफलता का श्रेय नताशा को देते हैं। नताशा भले ही स्पॉटलाइट से बाहर रहती हो लेकिन अभिषेक को हमेशा सपोर्ट करती रहती हैं।​