ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर रोहित ओपनिंग करते हैं तो कैसा होगा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर

IND vs AUS 3rd Test, Team India Batting Order Gabba Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी, जबकि सीरीज के दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए जीत हासिल करने के साथ सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था। सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी। अब चर्चा है कि तीसरे टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा एक बार फिर ओपनिंग कर सकते हैं। अगर रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं तो टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

मिडिल ऑर्डर में खेले थे हिटमैन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में मिडिल ऑर्डर में खेल थे। हालांकि, उनका बल्ला शांत रहा था।

02 / 05
Share

जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे रोहित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा एक बार फिर यशस्वी जायसवाल के खिलाफ ओपनिंग करते नजर आएंगे। रोहित ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी।

03 / 05
Share

मिडिल ऑर्डर में इनको मौका

आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल बल्लेबाजी करते दिखेंगे। केएल राहुल अभी तक ओपनिंग कर रहे थे, लेकिन अब उनकी बल्लेबाजी पोजिशन बदल जाएगी।

04 / 05
Share

लोअर मिडिल ऑर्डर में इनको मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के लोअर मिडिल ऑर्डर में रवि अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। ऐसे में लोअर मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत के अलावा नीतीश रेड्डी के और रवींद्र जडेजा खेलते नजर आएंगे।

05 / 05
Share

लोअर ऑर्डर की जिम्मेदार इन पर रहेगी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के लोअर ऑर्डर की जिम्मेदारी अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप पर रहेगी। तीसरे टेस्ट में आकाश दीप को मौका मिल सकता है।