टीम इंडिया ने की बांग्लादेश के खिलाफ छक्कों की बारिश, तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड

Most Six in One T20 Match against Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद शानदार गेंदबाजी करके मैच 86 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए और एक टी20 मैच में उनके खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।

मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जड़े 15 छक्के
01 / 05

मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जड़े 15 छक्के

मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कुल 15 छक्के जड़े। जिसमें से 7 नीतीश कुमार रेड्डी, 3 रिंकू सिंह, 2-2 रियान पराग और हार्दिक पांड्या, एक अर्शदीप सिंह के बल्ले से निकला। इससे पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2024 के विश्व कप के दौरान 13 छक्के जड़े थे।

तोड़ा वेस्टइंडीज का 12 साल पुराना रिकॉर्ड
02 / 05

तोड़ा वेस्टइंडीज का 12 साल पुराना रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम दर्ज था। वेस्टइंडीज ने साल 2012 में मीरपुर में खेले गए मुकाबले में 14 छक्के मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ जड़े थे।

भारत ने एक मैच में जड़े हैं 21 छक्के
03 / 05

भारत ने एक मैच में जड़े हैं 21 छक्के

भारतीय टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में सबसे ज्यादा 21 छक्के श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में इंदौर में जड़े थे। टीम इंडिया के अपना ये रिकॉर्ड 7 साल से दर्ज है।

दूसरे पायदान पर है मुंबई का मैच
04 / 05

दूसरे पायदान पर है मुंबई का मैच

भारतीय टीम ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबले में 16 छक्के जड़े थे। ये मुकाबला छक्कों की बारिश के मामले में टीम इंडिया की रिकॉर्ड बुक्स में दूसरे पायदान पर दर्ज है।

तीसरे पायदान पर भारत-बांग्लादेश मैच
05 / 05

तीसरे पायदान पर भारत-बांग्लादेश मैच

किसी भी टीम के खिलाफ भारतीय टीम द्वारा सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले मैचों की सूची में बुधवार को नई दिल्ली में खेला गया भारत बांग्लादेश का मुकाबला तीसरे स्थान पर 15 छक्के के साथ पहुंच गया है।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited