इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20 में इन 11 धुरंधरों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

Team India Playing XI for Second T20I: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज की धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की है। टीम इंडिया ने कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंद दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 20 ओवर में 132 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 133 रन के लक्ष्य को 12.5 ओवर में 7 विकेट रहते अभिषेक शर्मा की 34 गेंद में 79 रन की आतिशी पारी की बदौलत हासिल कर लिया। इस जीत के बाद सबकी नजरें 25 जनवरी, 2025 को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले की ओर मुड़ गई हैं। आइए जानते हैं दूसरे टी20 में टीम इंडिया की कैसी हो सकती है प्लेइंग-11?

बल्लेबाजी में नहीं होगा बदलाव
01 / 06

बल्लेबाजी में नहीं होगा बदलाव

भारतीय टीम चेन्नई के स्पिन फ्रेंडली विकेट पर बल्लेबाजी में शायद ही कोई बदलाव करे। टीम के लिए अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। कोलकाता में शून्य पर आउट होने के बाद कप्तान सूर्या चौथे पायदान पर बल्लेबाजी की कमान संभाल सकते हैं।

चार ऑलराउंडर के साथ उतरेंगे मैदान में
02 / 06

चार ऑलराउंडर के साथ उतरेंगे मैदान में

भारतीय टीम चेन्नई में चार ऑलराउंडर्स के साथ मैदान में उतर सकती है। हार्दिक पांड्या और नीतीश रेड्डी फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर होंगे वहीं उपकप्तान अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर। चेन्नई में रवि बिश्नोई की जगह होम ब्वॉय वॉशिंगटन की टीम में एंट्री हो सकती है।

टीम में होंगे तीन स्पिनर
03 / 06

टीम में होंगे तीन स्पिनर

भारतीय टीम में चेन्नई की प्लेइंग 11 में चार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर/रवि बिश्नोई होंगे। जरूरत पड़ने पर पार्ट टाइम स्पिनर की भूमिका अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह निभा सकते हैं।

अर्शदीप फिर होंगे अकेले स्पेशलिस्ट पेसर
04 / 06

अर्शदीप फिर होंगे अकेले स्पेशलिस्ट पेसर

चेन्नई के स्पिन फ्रेंडली विकेट पर एकबार फिर अर्शदीप सिंह भारतीय एकादश में एकलौते स्पेशलिस्ट पेसर होंगे। उन्हें दूसरे छोर से हार्दिक पांड्या और नीतीश रेड्डी से मदद मिलेगी।

शमी को करना होगा और इंतजार
05 / 06

शमी को करना होगा और इंतजार

मोहम्मद शमी को चेन्नई में भी प्लेइंग-11 में मौका शायद ही मिले क्योंकि टीम इंडिया विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव नहीं करेगा। बैटिंग में गहराई टीम मैनेजमेंट की पहली प्राथमिकता होगी। ऐसे में शमी का वापसी का इंतजार और थोड़ा लंबा हो सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग-11
06 / 06

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग-11

संजू सैसमन(विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited