अफगानिस्तान की जीत से टीम इंडिया के फाइनल का टिकट पक्का!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत ने न केवल सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को जिंदा रखा है, बल्कि इस जीत ने कुछ हद तक टीम इंडिया का काम भी आसान कर दिया। अफगानिस्तान की इस चमत्कारिक जीत के बाद बांग्लादेश भी सेमीफाइनल की रेस में वापस आ गया है, लेकिन अफगानिस्तान की इस जीत का सबसे बड़ा फायदा रोहित एंड कंपनी को हुआ है। इसे समझने के लिए आपको ग्रुप 1 के पूरे समीकरण को जानना होगा कि आखिर अफगानिस्तान की जीत ने कैसे टीम इंडिया के आगे का रास्ता साफ कर दिया है।

01 / 06
Share

अफगानिस्तान की जीत से किसे फायदा

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से पटखनी देकर वर्ल्ड कप 2023 का बदला ले लिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य था, लेकिन अफगानिस्तान की शानदार गेंदबाजी के चलते पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान की इस जीत से टीम इंडिया सहित बांग्लादेश को भी फायदा हुआ।

02 / 06
Share

जीत के हीरो रहे गुलबदीन नईब

गुलबदीन नईब, अफगानिस्तान की जीत के हीरो रहे। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। यह टी20 क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

03 / 06
Share

नईब ने मैक्सवेल को किया आउट

गुलबदीन ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर जीत की इबारत लिखी। उन्होंने मैक्सवेल के अलावा, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड और पैट कमिंस को आउट किया।

04 / 06
Share

सेमीफाइनल की रेस में अफगानिस्तान

भारत के खिलाफ पहला मैच गंवाने वाली अफगानिस्तान की टीम ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा। अब बांग्लादेश के खिलाफ जीत और ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ हार राशिद की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा सकती है।

05 / 06
Share

अफगानिस्तान की जीत से टीम इंडिया को फायदा

अफगानिस्तान की इस जीत से सबसे बड़ा फायदा टीम इंडिया को हुआ है। टीम इंडिया फिहाल 2 मैच में 4 अंक के साथ टॉप पर है। टीम इंडिया का नेट रन-रेट +2.425 है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बावजूद टीम न केवल सेमीफाइनल में पहुंचेगी बल्कि अपने ग्रुप में टॉप पर फिनिश करेगी।

06 / 06
Share

फाइनल का टिकट पक्का

अफगानिस्तान की इस जीत से न केवल टीम इंडिया के सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो गया बल्कि अगर वह टॉप पर फिनिश कर सेमीफाइनल खेलती है जहां बारिश का साया है तो मैच रद्द होने के बाद वह फाइनल में पहुंच सकती है।