भारत के सामने पाकिस्तान की एक नहीं चलती, विश्वास नहीं तो देखें रिकॉर्ड
T20 World Cup 2024, India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है, लेकिन फैंस को इंतजार है तो मेगा इवेंट के महामुकाबले का। टूर्नामेंट का महामुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया का का सामना पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा। इस मुकाबले में बाबर आजम के सामने रोहित शर्मा और विराट कोहली होंगे। इस मुकाबले से पहले टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि किसका पलड़ा भारी है।
टी20 वर्ल्ड का रोमांच जारी
फाटाफट क्रिकेट का रोमांच जारी हो चुका है। अभी तक 11 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें टीम इंडिया की टीम जीत का स्वाद चख चुकी है।
वर्ल्ड कप का महामुकाबला 9 जून को
टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। यह मुकाबला न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा।
दो साल बाद टी20 में होंगे आमने-सामने
भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 क्रिकेट में करीब दो बाद के बाद आमने सामने होगी। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों का सामना 2022 में हुई थी, जिसमें टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत मिली थी।
बॉल आउट से चैम्पियन बनी थी टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप 2007 के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से हुआ था। यह मुकाबला टाई हो गया था, लेकिन मैच का परिणाम बॉल आउट से निकला था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने खिताब पर कब्जा जमाया था।
सिर्फ एक बार हारी है टीम इंडिया
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में कुल 7 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें टीम इंडिया को सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने 2021 में भारत को 10 विकेट से हराया था।
दिल्ली पहुंचकर CM योगी ने दिग्गज नेताओं से की मुलाकात, महाकुंभ के लिए किया आमंत्रित
गुनगुन पानी में आंवले के रस के साथ 1 चम्मच मिलाकर पिएं इस बूटी का रस, करता है इम्यूनिटी बूस्टर का काम
733 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में चमका बाबर आजम का बल्ला
सर्जरी करवाकर मुरझाए फूल से कमसिन कली बनी Disha Patani, पहले देख लेते तो उड़ जाती रातों की नींद
महिलाओं के लिए कितना खतरनाक है इंटरनेट? इसे सुरक्षित बनाने तरीके जान लीजिए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited