IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के सामने ये 5 बड़ी चुनौती

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरा भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाला है। भारत को तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज बेहद खास है।

01 / 06
Share

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

22 नवंबर से भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला पर्थ की तेज विकेट पर खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम का बहुत कुछ दांव पर लगा है। इससे पहले टीम इंडिया के सामने कई बड़ी चुनौती है जिसका जवाब उसे ढूंढना होगा।

02 / 06
Share

पहली चुनौती-रोहित-कोहली की फॉर्म

पहली सबसे बड़ी चुनौती रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब फॉर्म है। होम सीजन में रोहित ने 13.30 की औसत से 133 रन जबकि कोहली 21.33 की औसत से 192 रन बनाए हैं।

03 / 06
Share

दूसरी चुनौती-सही बॉलिंग कॉम्बिनेशन चुनना

पहला टेस्ट पर्थ में है जो तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। लेकिन भारतीय स्क्वॉड में 3 क्वालिटी स्पिनर हैं। ऐसे में परफेक्ट कॉम्बिनेशन ढूंढना मुश्किल है।

04 / 06
Share

सही बल्लेबाजी क्रम ढूंढना

पिछले कुछ टेस्ट मैचों में भारत ने नीचले क्रम की बल्लेबाजी में बहुत फेरबदल किए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सरफराज खान ने 150 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें 3 अलग-अलग क्रम पर आजमाया गया जो तरकीब काम नहीं आई।

05 / 06
Share

किसी एक स्पिनर को चुनने की चुनौती

घर की तरह ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के पास 3 स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का विकल्प नहीं है। ऐसे में कौन वह स्पिनर होगा जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होगा। जडेजा के नाम पिछले दो दौरों पर 14 विकेट, सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरी तरफ अश्विन सबसे अनुभवी हैं।

06 / 06
Share

मोहम्मद सिराज की पहेली

मोहम्मद शमी के बाहर जाने के बाद सिराज की पहेली उलझ गई है। बुमराह की जगह तो पक्की है। वहीं आकाशदीप ने प्रभावित किया है। ऐसे में क्या सिराज को प्राथमिकता दी जाएगी।