टीम इंडिया का कोच बनने के बाद पहली बार विराट कोहली पर बोले गौतम गंभीर

Gautam Gambhir Vs Virat Kohli: टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर पहली बार प्रेस के सामने आए। इस दौरान उन्होंने श्रीलंका दौरे से लेकर विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोले। आईपीएल के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली आपस में भिड़ गए थे, जिसके बाद से उनके रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही थी।

01 / 05
Share

भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होगा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा।

02 / 05
Share

9 महीने बाद वनडे मैच खेलेंगे कोहली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली करीब 9 महीने के बाद वनडे मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। उन्होंने वनडे का आखिरी मुकाबला 19 नवंबर 2024 को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

03 / 05
Share

रोहित-कोहली अधिकतर मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे

गौतम गंभीर ने कहा कि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल दो फॉर्मेट के क्रिकेट मैच खेलेंगे। मुझे उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी अधिकतर मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

04 / 05
Share

कोहली के साथ रिश्ते पर पहली बार बोले गंभीर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर पहली बार बोले। उन्होंने कहा कि यह टीआरपी के लिए अच्छा है। हम मैदान के बाहर बहुत अच्छा रिश्ता साझा करते हैं। हमें इसे सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं है।

05 / 05
Share

मैदान पर भिड़ चुके हैं गंभीर-कोहली

आईपीएल 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए थे। उस दौरान गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर थे। हालांकि, आईपीएल 2024 में दोनों गले मिलते हुए नजर आए थे।