भारत के छोटे कद के धाकड़ ओपनर्स में रहे हैं गौतम गंभीर, इतनी है उनकी हाइट

Gautam Gambhir Height: भारतीय टीम को नया कोच मिल गया है। राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारी के रुप में गौतम गंभीर ने कार्यकाल संभाल लिया है। गंभीर देश के महान क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं और दो बार आईसीसी ट्रॉफी जिताने में मदद कर चुके हैं। गंभीर की सफलता में उनकी एवरेज हाइट भी बाधा नहीं बनी और वे आगे बढ़ते गए।


01 / 06
Share

भारत के दमदार ओपनर गंभीर

​गौतम गंभीर का नाम देश के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में शुमार है। गंभीर ने हर टीम के खिलाफ रन बनाए हैं और उन्हें मुश्किल समय में महत्वपूर्ण पारी खेलने के लिए जाना जाता था। गंभीर ने वनडे में 5238 रन टेस्ट में 4154 रन और टी20 में 932 रन बनाए हैं।​

02 / 06
Share

देश को जिताए दो विश्व कप

गौतम गंभीर ने 2007 और 2011 विश्व कप में महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। 2007 विश्व कप फाइनल में उन्होंने 77 रन बनाए थे वहीं 2011 विश्व कप में उन्होंने 97 रनों की पारी खेली थी। गंभीर की हाइट भी कम थी लेकिन इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा।​

03 / 06
Share

सचिन तेंदुलकर ने भी कम हाइट में किया कमाल

​क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर भी शानदार ओपनर थे और उन्होंने हजारों रन बनाए। सचिन तेंदुलकर की हाइट केवल 5 फुट 5 इंच थी इसके बावजूद वे बाउंसर अच्छी खेलते थे।​

04 / 06
Share

गावस्कर पर भी कम हाइट का नहीं पड़ा असर

​भारत के सबसे महान ओपनर में से एक सुनील गावस्कर की भी हाइट केवल 5 फुट 5 इंच थी। इसके बावजूद वे वेस्टइंडीज के लंबे-लंबे गेंदबाजों पर जमकर प्रहार करते थे।​

05 / 06
Share

गुंडप्पा विश्वनाथ ने दिखाई थी राह

​भारत के दिग्गज ओपनर गुंडप्पा विश्व नाथ एक दौर में भारत के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक थे। उनकी भी हाइट बेहद कम थी। वे केवल 5 फुट 3 इंच के थे।​

06 / 06
Share

कितनी है गौतम गंभीर की हाइट

भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर की हाइट केवल 5 फुट 5 इंच है इसके बावजूद वे लंबे कद के गेंदबाजों पर भी जमकर प्रहार किया करते थे।​