हेड कोच गौतम गंभीर का पाकिस्तान कनेक्शन

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की राइवलरी किसी से छुपी नहीं है, जब भी ये दोनों टीम आपस में भिड़ती है तो फैंस के भीतर भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैदान के बाहर ये अच्छे दोस्त हैं। इतना ही नहीं क्या आप टीम इंडिया के नए कोच का पाकिस्तान कनेक्शन जानते हैं? दरअसल पाकिस्तान से उनका गहरा नाता है।

गंभीर का पाकिस्तान कनेक्शन
01 / 05

गंभीर का पाकिस्तान कनेक्शन

पाकिस्तान के खिलाफ गौतम गंभीर जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरते थे वह अलग ही रंग में नजर आते थे। ऐसा लगता था कि क्रिकेट के फील्ड में उनका सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तान ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान से गौतम गंभीर का नाता क्या है।

मुल्तान से है गंभीर का कनेक्शन
02 / 05

मुल्तान से है गंभीर का कनेक्शन

वीरेंद्र सहवाग को भले ही मुल्तान का सुल्तान कहा जाता हो, लेकिन मुल्तान का असली कनेक्शन गौतम गंभीर से है। दरअसल गौतम गंभीर के दादा मुल्तान के रहने वाले थे और सन 1947 में रिफ्यूजी के तौर पर नई दिल्ली आए थे।

गंभीर ने खुद बताया था पाकिस्तान से कनेक्शन
03 / 05

गंभीर ने खुद बताया था पाकिस्तान से कनेक्शन

गौतम गंभीर ने 11 दिसंबर 2019 को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि उनके दादा साल 1947 में मुल्तान से नई दिल्ली रिफ्यूजी के तौर पर आए थे और इस देश ने उन्हें खूब आदर-सत्कार दिया।

ये है वो गंभीर का ट्वीट
04 / 05

ये है वो गंभीर का ट्वीट

ये है वो गंभीर का ट्टीट जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के Citizenship (Amendment) Bill (CAB) के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दी थी। ​

नए अवतार में गौतम
05 / 05

नए अवतार में गौतम

गौतम गंभीर एक चैंपियन खिलाड़ी थे और अब वह टीम इंडिया के नए हेड कोच हैं। कोच के तौर पर उन्होंने मिली-जुली शुरुआत की है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जहां उन्हें जीत मिली थी तो वनडे में टीम को उनकी कोचिंग में करारी हार का सामना करना पड़ा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited