हेड कोच गौतम गंभीर का पाकिस्तान कनेक्शन

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की राइवलरी किसी से छुपी नहीं है, जब भी ये दोनों टीम आपस में भिड़ती है तो फैंस के भीतर भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैदान के बाहर ये अच्छे दोस्त हैं। इतना ही नहीं क्या आप टीम इंडिया के नए कोच का पाकिस्तान कनेक्शन जानते हैं? दरअसल पाकिस्तान से उनका गहरा नाता है।

01 / 05
Share

गंभीर का पाकिस्तान कनेक्शन

पाकिस्तान के खिलाफ गौतम गंभीर जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरते थे वह अलग ही रंग में नजर आते थे। ऐसा लगता था कि क्रिकेट के फील्ड में उनका सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तान ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान से गौतम गंभीर का नाता क्या है।

02 / 05
Share

मुल्तान से है गंभीर का कनेक्शन

वीरेंद्र सहवाग को भले ही मुल्तान का सुल्तान कहा जाता हो, लेकिन मुल्तान का असली कनेक्शन गौतम गंभीर से है। दरअसल गौतम गंभीर के दादा मुल्तान के रहने वाले थे और सन 1947 में रिफ्यूजी के तौर पर नई दिल्ली आए थे।

03 / 05
Share

गंभीर ने खुद बताया था पाकिस्तान से कनेक्शन

गौतम गंभीर ने 11 दिसंबर 2019 को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि उनके दादा साल 1947 में मुल्तान से नई दिल्ली रिफ्यूजी के तौर पर आए थे और इस देश ने उन्हें खूब आदर-सत्कार दिया।

04 / 05
Share

ये है वो गंभीर का ट्वीट

ये है वो गंभीर का ट्टीट जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के Citizenship (Amendment) Bill (CAB) के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दी थी। ​

05 / 05
Share

नए अवतार में गौतम

गौतम गंभीर एक चैंपियन खिलाड़ी थे और अब वह टीम इंडिया के नए हेड कोच हैं। कोच के तौर पर उन्होंने मिली-जुली शुरुआत की है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जहां उन्हें जीत मिली थी तो वनडे में टीम को उनकी कोचिंग में करारी हार का सामना करना पड़ा।