अफगानी लड़ाकों के सामने इस टीम ने अबतक नहीं टेके हैं घुटने

Afghanistan Cricket team: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में 6 विकेट के अंतर से करारी मात देकर इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान की टीम ने पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान सहित दुनिया की सभी दिग्गज टीमों को मात दी है केवल एक टीम उनके पंजे में अबतक नहीं फंसी है।

01 / 05
Share

भारतीय टीम अबतक है हार से बची

अफगानिस्तान की टीम भारत को छोड़कर अन्य सभी टेस्ट टीमों को मात दे चुकी है। भारत के खिलाफ अफगानिस्तान ने अबतक 1 टेस्ट, 4 वनडे और 9 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। जिसमें 12 मैच में अफगानिस्तान को हार मिली।

02 / 05
Share

दो बार हारते-हारते बची टीम इंडिया

भारतीय टीम को दो बार पटखनी देते-देते अफगानिस्तान की टीम चूक गई। वो दोनों मैच टाई हुए थे।

03 / 05
Share

एशिया कप में वनडे हुआ था टाई

साल 2018 में एशिया कप में सुपर-4 राउंड में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला टाई रहा था। उस मैच में धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे।

04 / 05
Share

बेंगलुरू में डबल सुपर ओवर में मिली थी हार

साल 2024 की शुरुआत में भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरू में खेला गया सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला टाई रहा था। उस मैच में भारतीय टीम हारते हारते बची थी। दो बार मुकाबला सुपर ओवर में गया और अंत में भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।

05 / 05
Share

वर्ल्ड कप में दी थी ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड को मात

अफगानिस्तान ने दो महीने पहले विंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को मात दी थी और सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी।