कितनी संपत्ति के मालिक हैं टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर

​गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में कमान संभाल ली है। उनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में उतरने जा रही है। गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाए जाने की रूप रेखा आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत के बाद तय हो गई थी। जिसपर टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के विश्व चैंपियन बनने के बाद मुहर भी लग गई। आइए जानते हैं कि गौतम गंभीर कितनी संपत्ति के हैं मालिक?

चुनाव में घोषित की थी 147 करोड़ की संपत्ति
01 / 06

चुनाव में घोषित की थी 147 करोड़ की संपत्ति

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे। गंभीर ने चुनाव के दौरान दौरान 147 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी। वो दिल्ली में चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर प्रत्याशी थे।

पिछले पांच साल में पहुंचे 200 करोड़ के पार
02 / 06

पिछले पांच साल में पहुंचे 200 करोड़ के पार

ऐसे में पांच साल में उनकी संपत्ति में कितना इजाफा हुआ इसके साफ तौर पर आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं लेकिन माना जा रहा है कि वो वर्तमान में 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं।

बतौर कोच मिलेगी इतनी सैलरी
03 / 06

बतौर कोच मिलेगी इतनी सैलरी

गौतम गंभीर को बतौर कोच कितनी सैलरी मिलेगी इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ को मिलने वाले 12 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम कोच के रूप में सालाना उनके खाते में आएंगी।

भारत के टॉप-10 अमीर क्रिकेटर्स में हैं शुमार
04 / 06

भारत के टॉप-10 अमीर क्रिकेटर्स में हैं शुमार

गौतम गंभीर भारत के दस सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार हैं। उन्होंने शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड्स, रियल इस्टेट में मोटा इन्वेस्टमेंट किया है। साल 2019 में ये निवेश की गई कुल राशि 26.87 करोड़ रुपये थी जिसमें निश्चित तौर पर इजाफा हुआ होगा।

15 करोड़ का है दिल्ली में घर
05 / 06

15 करोड़ का है दिल्ली में घर

गौतम गंभीर के पास दिल्ली के राजेंद्र नगर में 15 करोड़ रुपये का घर है। साल 2019 में गंभीर ने 5 किलो सोना और 5 किलो चांदी घोषित की थी।

कारों का भी है ज़खीरा
06 / 06

कारों का भी है ज़खीरा

गंभीर का पास कारों का शानदार कलेक्शन है। पास ऑडी Q5 और BMW 530D जैसी लग्जरी कारे हैं। इसके अलावा उनके पास मारुति सुजुकी SX4, टोयोटा कोरोला और महिंद्रा बोलेरो स्टिंगर का कस्टमाइज्ड वर्जन शामिल हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited