T20 World Cup 2024: नई जर्सी में कैसी दिखती है टीम इंडिया

T20 World Cup 2024, Team India new jersey: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत सहित सभी टीमों के खिलाड़ी पहुंच चुके हैं। इस बीच टीम इंडिया की नई जर्सी सामने आई। आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की नई जर्सी को पोस्ट कर जानकारी दी है। इस फोटाे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या नजर आ रहे हैं।

01 / 05
Share

​टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को​

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम का सामना आयरलैंड से होगा। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

02 / 05
Share

​कुछ इस तरह दिखती है नई जर्सी​

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया नई जर्सी के साथ खेलने उतरेगी। आईसीसी ने टीम इंडिया की नई जर्सी को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस पोस्ट में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या नजर आ रहे हैं।

03 / 05
Share

हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी। इससे पहले टीम वनडे वर्ल्ड कप 2024 में उतरी थी और खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी।​

04 / 05
Share

​न्यूयॉर्क में टीम इंडिया की ट्रेनिंग शुरू​

टी20 वर्ल्ड कप में उतरने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। ट्रेनिंग के दौरान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव सहित अन्य खिलाड़ी नजर आए।

05 / 05
Share

​टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला 9 जून को​

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड सहित 20 टीमें उतरेंगी। लेकिन फैंस को इंतजार है तो महामुकाबले की। मेगा टूर्नामेंट में 9 जून को महामुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला भी न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।