जिम्बाब्वे के खिलाफ कौन होगा शुभमन गिल का जोड़ीदार

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली बार टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज में उतरेगी। पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा। टीम इंडिया शुभमन गिल के नेतृत्व में उतरेगी जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड में बतौर रिजर्व खिलाड़ी नॉमिनेट किए गए थे। रोहित के जाने के बाद सवाल उठता है कि आखिरकार शुभमन गिल के साथ टीम इंडिया की ओर से उनका जोड़ीदार कौन होगा। इस बार टीम में कई नाम पहली बार शामिल किए गए हैं। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि गिल के साथ कौन सा बल्लेबाज जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उतर सकता है।

01 / 05
Share

6 जुलाई से शुरू होगा जिम्बाब्वे दौरा

रोहित और विराट के संन्यास के बाद पहली बार टीम इंडिया कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा।

02 / 05
Share

पहले T20I में कौन होगा गिल का जोड़ीदार

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शुभमन गिल का जोड़ीदार कौन होगा। गिल के साथ पारी की शुरुआत करने की रेस में दो नाम सबसे ऊपर चल रहे हैं। एक रुतुराज गायकवाड़ का तो दूसरा पहली बार टीम इंडिया में शामिल किए गए अभिषेक शर्मा का जिन्होंने आईपीएल में धमाल मचाया था।

03 / 05
Share

पहले विकल्प, रुतुराज गायकवाड़

यूं तो गिल के जोड़ीदार के तौर पर रुतुराज गायकवाड़ को प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और पहले भी अंतरराष्ट्रीय मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

04 / 05
Share

दूसरे विकल्प, अभिषेक शर्मा

गिल के जोड़ीदार के तौर पर दूसरे विकल्प बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं। उन्होंने आईपीएल में ट्रेविस हेड के साथ जिस तरह की विस्फोटक बल्लेबाजी की थी उसके देखते हुए गायकवाड़ को अभिषेक से कड़ी टक्कर मिल सकती है।

05 / 05
Share

अभिषेक का पलड़ा भारी

आईपीएल में अभिषेक की बैटिंग को देखकर गिल के जोड़ीदार के तौर पर उनका पलड़ा भारी नजर आ रहा है। ऐसे में अनुभनी गायकवाड़ को नंबर 3 पर मौका मिल सकता है। इसका अलावा लेफ्ट-राइड काम्बिनेशन को देखते हुए भी अभिषेक पहली पसंद बन सकते हैं।