सुपर-8 राउंड से पहले फुल मस्ती में टीम इंडिया, विराट का जलवा देखने लायक

19 जून से टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं जो 25 जून तक चलेंगे। टीम इंडिया, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के साथ ग्रुप 1 में है। सुपर-8 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ है। यह मुकाबला बारबडोस में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया बारबडोल पहुंच चुकी है। रोहित की टीम ने लीग स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला 12 जून को खेला था, क्योंकि कनाडा के खिलाफ उनका आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में सुपर-8 से पहले टीम के खिलाड़ी खुद को रिफ्रेश कर लेना चाहते हैं और इसके लिए वे वॉलीबॉल का आनंद ले रहे हैं। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट सहित सभी खिलाड़ी बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

01 / 05
Share

विराट का शर्टलेस अवतार

सुपर-8 मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बारबडोस में खूब मस्ती की। विराट सहित पूरी टीम ने वॉलीबॉल खेला। इस दौरान फैंस को विराट कोहली का शर्टलेस अवतार देखने को मिला।

02 / 05
Share

विराट से रन का इंतजार

फैंस को इस बात की खुशी है कि विराट मस्ती कर रहे हैं और अपनी खराब बल्लेबाजी कर प्रेशर नहीं ले रहे हैं। फैंस को उम्मीद है कि सुपर-8 मुकाबले में विराट अपने बल्ले से रन बरसाएंगे। अब तक वह 3 पारी में केवल 5 रन ही बना पाए हैं।

03 / 05
Share

हार्दिक की फिटनेस का जवाब नहीं

आईपीएल में फैंस के निशाने पर रहने वाले हार्दिक ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि फिलहाल फैंस उन्हें ट्रोल नहीं कर रहे हैं। हार्दिक ने भी वॉलीबॉल का खूब आनंद लिया। इस दौरान उनकी फिटनेस देखने लायक थी।

04 / 05
Share

फिटनेस में बाकियों को टक्कर देते रिंकू

टीम इंडिया की इस मस्ती में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर साथ गए रिंकू सिंह का भी अनोखा अंदाज दिखा। रिंकू शर्टलेस होकर खेलते नजर आए। उन्होंने दिखा दिया कि वह फिटनेस के मामले में बाकियों से कम नहीं हैं।

05 / 05
Share

​मस्ती मूड में सिंह इज किंग भी

अब तक शानदार गेंदबाजी करने वाले सिंह इज किंग अर्शदीप सिंह भी इस दौरान मस्ती में नजर आए। अर्शदीप सिंह ने 3 मैच में अब तक 7 विकेट चटकाए हैं और भारत की ओर से अब तक सबसे सफल रहे हैं।