टीम इंडिया की WTC फाइनल में पहुंचने की राह हो जाएगी आसान, बस करना यह काम

Team India Path To WTC 2025 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल कर 1-0 से बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और सीरीज भी 1-1 बराबर हो गई। इसके साथ ही टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी 2025 के पॉइंट टेबल में टॉप से खिसककर तीसरे नंबर पर आ गई है। लेकिन टीम इंडिया अभी भी फाइनल में पहुंच चुकी है। बस रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया को यह काम करना होगा।

WTC के टेबल में तीसरे नंबर पर
01 / 05

WTC के टेबल में तीसरे नंबर पर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया टॉप की नीचे आ गई थी। टीम इंडिया अभी डब्ल्यूटीसी 2025 के पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है और दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉप पर है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना होगा यह काम
02 / 05

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना होगा यह काम

टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को 4-1 से जीतना होगा। इसके बाद टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

यह भी करना पड़ सकता है
03 / 05

यह भी करना पड़ सकता है

टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल में पहुंचने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से भी जीतती है तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

श्रीलंका के भरोसे भी पहुंच सकते हैं फाइनल में
04 / 05

श्रीलंका के भरोसे भी पहुंच सकते हैं फाइनल में

अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 4-1 या 3-1 से जीत नहीं मिलती है तो श्रीलंका के भरोसे रहना होगा। श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे मैचों में कम से कम एक मुकाबला ड्रॉ करना होगा। तभी टीम इंडिया फाइनल में पहुंच पाएगी।

श्रीलंका की जीत में हमारी भी जीत होगी
05 / 05

श्रीलंका की जीत में हमारी भी जीत होगी

श्रीलंका की टीम को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 या 2-0 से जीत मिलती है तो टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited