टीम इंडिया की WTC फाइनल में पहुंचने की राह हो जाएगी आसान, बस करना यह काम

Team India Path To WTC 2025 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल कर 1-0 से बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और सीरीज भी 1-1 बराबर हो गई। इसके साथ ही टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी 2025 के पॉइंट टेबल में टॉप से खिसककर तीसरे नंबर पर आ गई है। लेकिन टीम इंडिया अभी भी फाइनल में पहुंच चुकी है। बस रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया को यह काम करना होगा।

01 / 05
Share

WTC के टेबल में तीसरे नंबर पर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया टॉप की नीचे आ गई थी। टीम इंडिया अभी डब्ल्यूटीसी 2025 के पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है और दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉप पर है।

02 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना होगा यह काम

टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को 4-1 से जीतना होगा। इसके बाद टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

03 / 05
Share

यह भी करना पड़ सकता है

टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल में पहुंचने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से भी जीतती है तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

04 / 05
Share

श्रीलंका के भरोसे भी पहुंच सकते हैं फाइनल में

अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 4-1 या 3-1 से जीत नहीं मिलती है तो श्रीलंका के भरोसे रहना होगा। श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे मैचों में कम से कम एक मुकाबला ड्रॉ करना होगा। तभी टीम इंडिया फाइनल में पहुंच पाएगी।

05 / 05
Share

श्रीलंका की जीत में हमारी भी जीत होगी

श्रीलंका की टीम को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 या 2-0 से जीत मिलती है तो टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है।