पर्थ के टेस्ट में टीम इंडिया पास या फेल? ऐसा रहा है प्रदर्शन
Team India's Performance In Test at Perth: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 32 साल लंबे अंतराल के बाद पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को दुनिया की सबसे तेज पिच में शुमार पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने जा रहा है। पर्थ का मैदान पिच पर तेज रफ्तार और उछाल के लिए जाना जाता है। ये मैदान हमेशा से ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। यहां के बाउंसी और पेस वाले विकेट ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है। इसी वजह से भारतीय टीम इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। छह साल लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पर्थ में टेस्ट में भिड़ने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में भारतीय टीम का कैसा रहा है अबतक प्रदर्शन?
पर्थ में ऐसा रहा है टीम का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन(WACA) मैदान (अब ऑप्टस स्टेडियम) में कुल पांच टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें से 4 में ऑस्ट्रेलिया और एक में टीम इंडिया को जीत मिली है। भारतीय टीम ने हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है लेकिन पर्थ में उनका रिकॉर्ड अभी प्रभावित करने वाला नहीं है।
1977 में पहली बार पर्थ में भिड़े थे भारत-ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहली बार भिड़ंत साल 1977 में हुई थी। उस मुकाबले को मेजबान टीम 2 विकेट से अपने नाम करने में सफल रही थी। साल 1992 में दोनों टीमों का पर्थ में दूसरी बार आमना-सामना हुआ था। उस मुकाबले में टीम इंडिया को 300 रन के अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
साल 2008 में टीम इंडिया को मिली थी जीत
भारतीय क्रिकेट टीम को पर्थ में साल 2008 में अनिल कुंबले की कप्तानी में जीत हासिल हुई थी। भारतीय टीम ने उस मुकाबले में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 413 रन का लक्ष्य दिया था जिसे वो 72 रन के अंतर से हासिल करने से चूक गई थी और भारतीय टीम को यादगार जीत मिली थी।
इरफान पठान के सिर पर सजा था सेहरा
साल 2008 में पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया को मिली जीत का सेहरा ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले इरफान पठान के सिर पर सजा था। इरफान ने उस मुकाबले में 28, 46 रन की पारियां बल्ले से खेलीं इसके बाद गेंदबाजी करते हुए पहले पारी में 63 रन देकर 2 और दूसरी पारी में 54 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
आखिरी दो मुकाबलों में मिली हार
साल 2012 में भारतीय टीम को पर्थ में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 37 रन के अंतर से रौंद दिया था। इसके बाद साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी शतकीय पारी टीम इंडिया को पर्थ टेस्ट में जीत नहीं दिला सकी थी। भारतीय टीम को मैच में 146 रन के अंतर से हार मिली थी। इसके साथ ही टीम इंडिया का पर्थ में हार जीत का रिकॉर्ड 5 मैच में चार एक का हो गया।
Top 10 TV Gossips: TRP गिरते ही बंद होने की कगार पर पहुंचा 'झनक', श्रीजिता डे ने दूसरी बार रचाई शादी
दिमाग को कमजोर कर देती है मैग्नीशियम की कमी, डॉक्टर भी नहीं तलाश पाएंगे तनाव का इलाज, जानें इसकी पूर्ति के लिए जरूरी फूड्स
जोरू ऐश्वर्या के फैशन को चुटकियों में चलता करती हैं अभिषेक की दीदी श्वेता नंदा? 5 बार भाभी को दिया मुंह तोड़ जवाब, गजब है फैशन
जिन लोगों की हथेलियों पर होता है तिल, जानिए कैसा होता है उनका स्वभाव
Wedding Invitation: शादियों के सीजन में फर्जी इनविटेशन से रहें सावधान, मोबाइल का डेटा हो सकता है चोरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited