चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का ऐसा रहा है प्रदर्शन, इतने बार पहुंची है फाइनल में
Team India Performances In Champions Trophy: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। हालांकि, अभी शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। इस टूर्नामेंट में मेजबान पाकिस्तान, भारत के अलावा 8 टीमें हिस्सा लेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर्नामेंट की शुरुआत अगले साल 19 फरवरी से होगी, जो 9 मार्च तक चलेगा। इस मुकाबले के आगाज होने से पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
पाकिस्तान की मेजबानी में होगी चैम्पियंस ट्रॉफी
पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक चलेगा।
ये आठ टीमें लेंगी हिस्सा
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आठ टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। इसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम शामिल है।
चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में भारत को मिली थी हार
भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पहुंची थी। इस मुकाबले में भारत को पाकिस्तान की टीम से 180 रन से हार मिली थी।
चार बार पहुंची है फाइनल में
भारतीय टीम का चैम्पियंस ट्रॉफी में दबदबा रहा है। टीम कुल चार बार टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंच चुकी है। भारतीय टीम 2000, 2002, 2013 और 2017 में फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, टीम दो बार ही चैम्पियन बन पाई।
भारत भी कर चुका है मेजबानी
भारत भी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर चुका है। टीम ने 2006 में चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी पर कब्जा जमाया था। भारत पांचवें नंबर पर रही थी।
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited