चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का ऐसा रहा है प्रदर्शन, इतने बार पहुंची है फाइनल में

Team India Performances In Champions Trophy: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। हालांकि, अभी शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। इस टूर्नामेंट में मेजबान पाकिस्तान, भारत के अलावा 8 टीमें हिस्सा लेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर्नामेंट की शुरुआत अगले साल 19 फरवरी से होगी, जो 9 मार्च तक चलेगा। इस मुकाबले के आगाज होने से पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

पाकिस्तान की मेजबानी में होगी चैम्पियंस ट्रॉफी

पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक चलेगा।

02 / 05
Share

ये आठ टीमें लेंगी हिस्सा

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आठ टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। इसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम शामिल है।

03 / 05
Share

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में भारत को मिली थी हार

भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पहुंची थी। इस मुकाबले में भारत को पाकिस्तान की टीम से 180 रन से हार मिली थी।

04 / 05
Share

चार बार पहुंची है फाइनल में

भारतीय टीम का चैम्पियंस ट्रॉफी में दबदबा रहा है। टीम कुल चार बार टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंच चुकी है। भारतीय टीम 2000, 2002, 2013 और 2017 में फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, टीम दो बार ही चैम्पियन बन पाई।

05 / 05
Share

भारत भी कर चुका है मेजबानी

भारत भी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर चुका है। टीम ने 2006 में चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी पर कब्जा जमाया था। भारत पांचवें नंबर पर रही थी।