टीम इंडिया का लगान अवतार, कौन होता भुवन और कौन कचरा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 चल रहा है। हर फैंस की उम्मीद है कि टीम इंडिया वही कारनामा दोहराए जो साल 2001 में आई फिल्म लगान में भुवन की टीम ने किया था। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था, लेकिन यदि हम कहें कि इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी रहते तो आप किस खिलाड़ी को कौन सा कैरेक्टर में देखना पसंद करते। पता है आप कहेंगे कि यह ख्याली बातें हैं, लेकिन एआई के इस दौर में हर चीज संभव है। यही कारण है कि हम आपको टीम इंडिया का लगाना अवतार दिखाने जा रहे हैं जिसमें किंग कोहली आपको भुवन के अवतार में नजर आएंगे, तो तैयार हो जाइए रोमांचक सफर के लिए जहां आप टीम इंडिया के खिलाड़ियों का लगान अवतार देख सकेंगे।
भुवन के रोल में कोहली
इस तस्वीर में किंग कोहली भुवन के रोल में नजर आ रहे हैं। उनके साथ इस तस्वीर में कुलदीप यादव और अनुष्का शर्मा भी नजर आ रही हैं।
लखा के रोल में रोहित
इस तस्वीर में रोहित शर्मा लखा के रोल में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में हार्दिक पांड्या भी नजर आ रहे हैं।
हार्दिक का जबरदस्त किरदार
इस तस्वीर में हार्दिक पांड्या हैं जिन्हें कचरा के रोल में दिखाने की कोशिश की गई है।
मोहम्मद सिराज का लगान लुक
मोहम्मद सिराज को शायद बग्घा का किरदार दिया गया है। वह दूर से ही पहचान में आ रहे हैं।
पहचाना इसमें कौन-कौन हैं
इस तस्वीर में रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और यशस्वी जायसाव जर आ रहे हैं।
लगान के संजू सैमसन
इस तस्वीर में विकेट के पीछे संजू सैमसन खड़े हैं।
रोहित शर्मा और रिंकू सिंह
इस तस्वीर में रिंकू का किरदार देखने लायक है। रिंकू के अलावा इसमें रोहित अपने गेंदबाज को मोटिवेट करते नजर आ रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह इस किरदार में एकदम फब रहे हैं।
बीसीसीआई सचिव और गंभीर
इस तस्वीर में गांव वालों का किरदार बीसीसीआई सचिव जय शाह और गौतम गंभीर को दिया गया है।
यूपी की 5 सबसे टॉप यूनिवर्सिटी, एक में भी कर ली पढ़ाई तो लाइफ सेट
महाकुंभ में लगा आओ डुबकी, 6 दिन 5 रात का है पैकेज, रहने खाने की नो टेंशन
पेट की गैस और कब्ज करती है परेशान, दूध में घोलकर पी जाएं ये 1 चीज, एक झटके में पेट की गंदगी होगी साफ
KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited