टीम इंडिया का लगान अवतार, कौन होता भुवन और कौन कचरा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 चल रहा है। हर फैंस की उम्मीद है कि टीम इंडिया वही कारनामा दोहराए जो साल 2001 में आई फिल्म लगान में भुवन की टीम ने किया था। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था, लेकिन यदि हम कहें कि इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी रहते तो आप किस खिलाड़ी को कौन सा कैरेक्टर में देखना पसंद करते। पता है आप कहेंगे कि यह ख्याली बातें हैं, लेकिन एआई के इस दौर में हर चीज संभव है। यही कारण है कि हम आपको टीम इंडिया का लगाना अवतार दिखाने जा रहे हैं जिसमें किंग कोहली आपको भुवन के अवतार में नजर आएंगे, तो तैयार हो जाइए रोमांचक सफर के लिए जहां आप टीम इंडिया के खिलाड़ियों का लगान अवतार देख सकेंगे।

01 / 09
Share

भुवन के रोल में कोहली

इस तस्वीर में किंग कोहली भुवन के रोल में नजर आ रहे हैं। उनके साथ इस तस्वीर में कुलदीप यादव और अनुष्का शर्मा भी नजर आ रही हैं।

02 / 09
Share

लखा के रोल में रोहित

इस तस्वीर में रोहित शर्मा लखा के रोल में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में हार्दिक पांड्या भी नजर आ रहे हैं।

03 / 09
Share

हार्दिक का जबरदस्त किरदार

इस तस्वीर में हार्दिक पांड्या हैं जिन्हें कचरा के रोल में दिखाने की कोशिश की गई है।

04 / 09
Share

मोहम्मद सिराज का लगान लुक

मोहम्मद सिराज को शायद बग्घा का किरदार दिया गया है। वह दूर से ही पहचान में आ रहे हैं।

05 / 09
Share

पहचाना इसमें कौन-कौन हैं

इस तस्वीर में रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और यशस्वी जायसाव जर आ रहे हैं।

06 / 09
Share

लगान के संजू सैमसन

इस तस्वीर में विकेट के पीछे संजू सैमसन खड़े हैं।

07 / 09
Share

रोहित शर्मा और रिंकू सिंह

इस तस्वीर में रिंकू का किरदार देखने लायक है। रिंकू के अलावा इसमें रोहित अपने गेंदबाज को मोटिवेट करते नजर आ रहे हैं।

08 / 09
Share

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह इस किरदार में एकदम फब रहे हैं।

09 / 09
Share

बीसीसीआई सचिव और गंभीर

इस तस्वीर में गांव वालों का किरदार बीसीसीआई सचिव जय शाह और गौतम गंभीर को दिया गया है।