टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

​वॉर्म-अप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हासिल करनी वाली टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को करेगी। टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में कमजोर आयरलैंड से भिड़ेगी। वॉर्म-अप मैच की बैटिंग पोजिशन को देखते हुए इस बात की संभावना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ही ओपनिंग करेंगे। ऐसे में आइए इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालते हैं।

01 / 10
Share

रोहित शर्मा (कप्तान)

रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। उन्होंने 19 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए हैं।

02 / 10
Share

विराट कोहली

विराट कोहली वॉर्म-अप मैच का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में उनके पास आईपीएल के फॉर्म को जारी करने का सुनहरा मौका है। पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच से पहले विराट के लिए यह उनके लिए एक अभ्यास मैच होगा।

03 / 10
Share

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने वॉर्म-अप मैच में शानदार बल्लेबाजी कर संजू सैमसन की तुलना में अपनी दावेदारी पक्की कर ली। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में 32 गेंद में 53 रन की पारी खेली थी।

04 / 10
Share

सूर्यकुमार यादव

चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव उतरेंगे। इंजरी के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर बहुत काम किया है। ऐसे में सूर्या की बल्लेबाजी पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।

05 / 10
Share

शिवम दुबे

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे। इस वर्ल्ड कप में दुबे अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

06 / 10
Share

हार्दिक पांड्या

वॉर्म-अप मैच में हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप में वह आईपीएल के खराब फॉर्म को पीछे छोड़ देंगे।

07 / 10
Share

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया को अगर आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना है तो जसप्रीत बुमराह को अपना बेस्ट देना होगा। अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो टीम इंडिया दूसरी बार चैंपियन बन सकती है।

08 / 10
Share

मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव

मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव पर भी इस मुकाबले में अभ्यास के लिए शानदार मौका है। पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले इन दोनों के पास अच्छा मौका है।

09 / 10
Share

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने वॉर्म-अप मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों की हवा निकाल दी थी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उनके पास आयरलैंड के खिलाफ अभ्यास करने का मौका है।

10 / 10
Share

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा की फॉर्म चिंता का विषय है। यदि टीम मैनेजमेंट जडेजा को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में रखना चाहती है तो उन्हें इस मुकाबले में अपना बेस्ट देना होगा।