Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। हालांकि, भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसका फैसला अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन इसकी पूरी संभावना है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया का मैच पाकिस्तान के बाहर यानि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर हो सकता है। कोच गंभीर और कप्तान रोहित के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती होगी। इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी। रोहित और गंभीर की जोड़ी के सामने इस ट्रॉफी को जीतने की बड़ी चुनौती है और इसलिए वह अपनी पूरी ताकत लगा देंगे बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनने में।
रोहित के पास शानदार मौका
टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रोहित के पास चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का मौका है। टी20 से संन्यास ले चुके रोहित शायद अपने आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेंगे।
विराट कोहली
रोहित के बाद विराट कोहली पर इस बड़े इवेंट में टीम को जीताने की जिम्मेदारी होगी।
हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम को बड़े इवेंट में हार्दिक जैसे मैच विनर की जरुरत होगी और प्लेइंग इलेवन में उनके आने से टीम अच्छा करेगी।
अक्षर पटेल और ऋषभ पंत
विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत पहली पसंद होंगे जबकि पिछले कुछ साल के प्रदर्शन को देखते हुए अक्षर पटेल भी बड़े दावेदार होंगे।
जसप्रीत बुमराह
ऐसे बड़े मंच पर मैच जीतने के लिए जसप्रीत बुमराह का होना बहुत जरूरी है।
मोहम्मद शमी की वापसी से मजबूत होगी गेंदबाजी
वर्ल्ड कप के बाद चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करेंगे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में उनका खेलना तय है।
शिवम दुबे
बल्लेबाजी में गहराई के लिए शिवम दुबे को भी मौका मिल सकता है जो टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा थे।
शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा
रोहित के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे और यदि रविंद्र जडेजा फिट होते हैं तो प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह भी पक्की है।
कुलदीप यादव
बीच के ओवर में कुलदीप विकेट लेने में माहिर हैं। ऐसे में स्पिन गेंदबाजी के तौर पर कुलदीप का खेलना तय है।
नागा चैतन्य की शादी होते ही कुलबुला उठी EX-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु, मांगा 'लॉयल पार्टनर...' 2025 में पूरे करेंगी ये 9 सपने
IQ Test: तस्वीर में से पांच चेहरे ढूंढने पर हिल जाएगा दिमाग का पुर्जा-पुर्जा, खोज लिया तो कहलाएंगे मुकद्दर का सिकंदर
मिलने को तैयार कश्मीर से कन्याकुमारी,वादियों में होगा सदाबहार सफर;4 महीने में सीधे दौड़ेगी रेलगाड़ी
Photos: जंगल के सबसे खूंखार जानवर, जिन्हें देख तेंदुआ का भी छूट जाता है पसीना
मालदीव की फोटो कॉपी है ये जगह, जयपुर के है पास, विदेशी भी पूछते हैं रास्ता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited