साल की आखिरी सीरीज हारा भारत, अब चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में एसी हो सकती है प्लेइंग-11
India Probable Playing 11 for Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा खत्म हो चुका है। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया की इस साल की यह आखिरी वनडे सीरीज थी। इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी में उतरेगी। आइए जानते हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की प्लेइंग-11 कैसी होगी।
टीम इंडिया को मिली शर्मनाम हार
श्रीलंका के बीख खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम के खिलाफ श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया। सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा था, जबकि दूसरे और तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
श्रीलंका का 27 साल बाद सीरीज पर कब्जा
टीम इंडिया के खिलाफ श्रीलंका टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 27 साल बाद सीरीज पर कब्जा जमाया। इससे पहले टीम इंडिया लगातार सीरीज जीतते आ रही थी।
रोहित की कप्तानी में उतरेगी टीम
चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी। पिछले दिनों बीसीसीआई के सचिव ने कहा कि हमारा अगला लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी है। मुझे पूरा विश्वास है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम दोनों टूर्नामेंट जीतेंगे।
शमी की होगी वापसी
वनडे वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे मोहम्मद शमी की जल्द वापसी हो सकती है। वे चैम्पियंस ट्रॉफी में घातक गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी। टीम में रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया जा सकता है।
IPL इतिहास के सबसे महंगे पांच खिलाड़ी, टॉप पर भारतीयों का दबदबा
आईपीएल ऑक्शन 2025 राइट टू मैच: क्या होता है RTM और ऑक्शन में कैसे होगा इसका इस्तेमाल
ऑक्शन में बिजी थे फैंस, जिम्बाब्वे ने कर दिया पाकिस्तान के साथ खेल
एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई
ना शादी ना बच्चे, ना ही महंगे कपड़ों के खर्चे, जानिए अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं जया किशोरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited