IND vs BAN पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में 19 सितंबर से खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में भारत के तकरीबन सभी सीनियर और दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। मोहम्मद शमी ही अभी भी टीम से बाहर हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल टीम में जगह बनाए रखने में सफल हुए हैं। रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं 21 महीने लंबे अंतराल के बाद ऋषभ पंत की भारतीय टेस्ट टीम में बतौर विकेटकीपर वापसी हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं चेन्नई टेस्ट में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11?

रोहित-जायसवाल करेंगे पारी की शुरुआत
01 / 06

रोहित-जायसवाल करेंगे पारी की शुरुआत

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ही करेगी। जायसवाल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ खूब चला था। उसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए जायसवाल कप्तान हिटमैन के साथ पारी का आगाज करने उतरेंगे।

गिल विराट और पंत के जिम्मे होगा मिडिल ऑर्डर
02 / 06

गिल, विराट और पंत के जिम्मे होगा मिडिल ऑर्डर

टीम के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल, चौथे पायदान पर धमाल मचाने वाले विराट कोहली और नंबर पांच पर खेलने वाले आतिशी बल्लेबाज ऋषभ पंत के कंधों पर होगी।

सरफराज और जडेजा संभालेंगे लोअर मिडिल ऑर्डर
03 / 06

सरफराज और जडेजा संभालेंगे लोअर मिडिल ऑर्डर

इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज में अपनी छाप छोड़ने वाले सरफराज खान और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा छठे और सातवें पायदान पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। जडेजा टीम में बांए हाथ के स्पिनर के रूप में भी रहेंगे।

कुलदीप-अक्षर के बीच होगी टक्कर
04 / 06

कुलदीप-अक्षर के बीच होगी टक्कर

रविचंद्रन अश्विन स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालने के अलावा आठवें पायदान पर बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में अक्षर पटेल को कुलदीप यादव के साथ तीसरे स्पिनर की जगह के लिए भिड़ना होगा। अक्षर की बल्लेबाजी टीम के लिए बोनस है ऐसे में कप्तान और टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर ये पोजीशन निर्भर करेगी।

बुमराह संभालेंगे तेज गेंदबाजी की कमान
05 / 06

बुमराह संभालेंगे तेज गेंदबाजी की कमान

जसप्रीत बुमराह टीम की तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। उनकी साथ दूसरे छोर से देने के लिए आकाशदीप प्रबल दावेदार होंगे। आकाशदीप ने दलीप ट्रॉफी में 9 विकेट चटकाकार अपने फॉर्म के दम पर प्लेइंग-11 में दावा ठोका है। हालांकि मुकेश कुमार से उन्हें चुनौती मिलेगी।

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
06 / 06

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन,अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप/मुकेश कुमार।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited