IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

IND vs BAN 1t Test, Team India probable playing 11: लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया मैदान पर वापसी करने को तैयार है। श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम अब अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 19 सितंबर को होगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के हिसाब से कुछ इस तरह की भारत की प्लेइंग-11 हो सकती है।

01 / 05
Share

कब से शुरू होगा मुकाबला

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा।

02 / 05
Share

सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा मुकाबला

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला कानपुर में होगा। दोनों मैच सुबह 9 .30 बजे से शुरू होगा।

03 / 05
Share

विजयी रथ पर सवार है टीम इंडिया

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया विजयी रथ पर सवार है। भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया को 11 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहा है। बांग्लादेश को पहली जीत का इंतजार है।

04 / 05
Share

जडेजा की हो सकती है वापसी

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की बांग्लादेश के खिलाफ टीम में वापसी हो सकती है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से वे बाहर चल रहे थे। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

05 / 05
Share

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी। टीम में रोहित के अलावा यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रवि अश्विन, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है।