टीम इंडिया ने इस पल के लिए किया 92 साल और 580 टेस्ट का इंतजार

More Test Win than Loss: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को बांग्लादेश को चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में 280 रन के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। जीत के लिए मैच की चौथी पारी में बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य मिला था जिसका पीछा करते हुए वो केवल 234 रन पर ढेर हो गई और मैच गंवा दिया। इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अपने 92 साल के टेस्ट इतिहास में एक स्पेशल मुकाम हासिल कर लिया जो इससे पहले नहीं हुआ था।

पहली बार हार से ज्यादा हुई जीत
01 / 05

पहली बार हार से ज्यादा हुई जीत

पहली बार टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम के जीते हुए मैचों की संख्या हारे हुए मुकाबलों से ज्यादा हो गई है। भारतीय टीम के खाते में 179 जीत और 178 हार दर्ज हो गई हैं।

खत्म हुआ 92 साल और 580 मैच का इंतजार
02 / 05

खत्म हुआ 92 साल और 580 मैच का इंतजार

भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में ये स्पेशल दिन देखने के लिए 92 साल और 580 मैच लंबा इंतजार करना पड़ा। इस लिहाज से बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की जीत और भी यादगार बन गई।

पाकिस्तान के साथ क्लब में हुई एंट्री
03 / 05

पाकिस्तान के साथ क्लब में हुई एंट्री

टेस्ट इतिहास में हार से ज्यादा जीत हासिल करने वाली भारत पांचवीं टीम बनी है। भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और पाकिस्तान ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

पहले पायदान पर है ऑस्ट्रेलिया
04 / 05

पहले पायदान पर है ऑस्ट्रेलिया

टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों में पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 866 मैच में से 414 मैच में जीत और 232 में हार का सामना करना पड़ा है। उसके 218 मैच ड्रॉ रहे हैं।

इंग्लैंड है दूसरे पायदान पर
05 / 05

इंग्लैंड है दूसरे पायदान पर

ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड ने 1077 मैच में 397 में जीत और 325 मैच में हार का सामना किया है। दक्षिण अफ्रीका को 466 मैच में से 179 मैच में जीत और 161 मैच में हार मिली है। वहीं पाकिस्तान ने 458 टेस्ट में से 148 में जीत और 144 में हार का समना करना पड़ा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited