महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को मौका, इनको मिली बड़ी जिम्मेदारी

India Squad for Womens T20 World Cup 2024: भारतीय पुरुष टीम की तरह ट्रॉफी जीत महिला टीम भी इतिहास रचना चाहती है। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी लगभर पूरी हो चुकी है। टूर्नामेंट के शेड्यूल का भी ऐलान हो चुका है। इसको लेकर पिछले दिनों भारतीय महिला टीम का भी ऐलान हो चुका है। टीम में हरमनप्रीत कौर को बड़ी जिम्मेदारी है। आइए जानते हैं कि भारतीय स्क्वॉड में किन खिलाड़ियों का शामिल किया गया है।

01 / 05
Share

3 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज

महिला टी20 वर्ल्ड कप का 3 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके बीच कुल 23 मैच खेले जाएंगे।

02 / 05
Share

भारत का पहला मुकाबला 4 अक्टूकर को

महिला टी0 वर्ल्ड कप के आगाज के एक दिन बाद ही भारतीय टीम का मुकाबला खेला जाएगा। भारत का पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से सामना होगा।

03 / 05
Share

वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मुकाबला 6 अक्टूर को

महिला टी20 वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। इस मुकाबले पर सभी की नजर रहेगी।

04 / 05
Share

ग्रुप-ए में इन टीमों को किया शामिल

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप में बाटा गया है। भारतीय टीम टीम ग्रुप-ए में है। इस ग्रुप में भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका टीम शामिल है।

05 / 05
Share

भारतीय टीम में इनको किया शामिल

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उतरेगी। टीम में स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया* (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा सोभना , राधा यादव, श्रेयंका पाटिल*, सजना सजीवन को शामिल किया गया है।

06 / 05
Share

176