सहायक कोच की दो टूक, कहा टीम इंडिया की ताकत बनी सबसे कमजोर कड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम को हालिया श्रीलंका दौरे पर तीन मैच की वनडे सीरीज में 0-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिन आक्रमण का सामना नहीं कर सके और सीरीज गंवा दी। भारतीय टीम को तीनों ही मैच में टॉस गंवाने के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी। ऐसे में बल्लेबाजों ने दूधिया रोशनी में श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने घुटने टेक दिए। रोहित शर्मा के अलावा और कोई भारतीय बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका। ऐसे में टीम इंडिया के नए सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की क्षमता पर सवाल उठाए हैं।

विदेश में अच्छा खेलने की इच्छा ने डाला असर
01 / 05

विदेश में अच्छा खेलने की इच्छा ने डाला असर

रेयान टेन डोएशे ने भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की क्षमता पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने की इच्छा ने भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की क्षमता को प्रभावित किया है।

श्रीलंका के खिलाफ क्यों मिली हार
02 / 05

श्रीलंका के खिलाफ क्यों मिली हार

स्पिनर्स के खिलाफ गंवाए 27 विकेट
03 / 05

स्पिनर्स के खिलाफ गंवाए 27 विकेट

हमने छोड़ दिया है स्पिन खेलना
04 / 05

हमने छोड़ दिया है स्पिन खेलना

डोएशे ने कहा, हमारा ध्यान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने पर है। हमने स्पिन खेलना छोड़ दिया है जो हमेशा से भारतीय टीम की ताकत रही है लेकिन अब हम थोड़ा पीछे रह गए हैं।

ये है बतौर कोच पहला लक्ष्य
05 / 05

ये है बतौर कोच पहला लक्ष्य

भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ मजबूत करने को अपना लक्ष्य बताते हुए डोएशे ने कहा, यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं करने के लिए उत्सुक हूं जिससे कि हम उस स्थिति में पहुंच सकें जहां भारतीय फिर से दुनिया में स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकें।'

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited