सहायक कोच की दो टूक, कहा टीम इंडिया की ताकत बनी सबसे कमजोर कड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम को हालिया श्रीलंका दौरे पर तीन मैच की वनडे सीरीज में 0-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिन आक्रमण का सामना नहीं कर सके और सीरीज गंवा दी। भारतीय टीम को तीनों ही मैच में टॉस गंवाने के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी। ऐसे में बल्लेबाजों ने दूधिया रोशनी में श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने घुटने टेक दिए। रोहित शर्मा के अलावा और कोई भारतीय बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका। ऐसे में टीम इंडिया के नए सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की क्षमता पर सवाल उठाए हैं।

01 / 05
Share

विदेश में अच्छा खेलने की इच्छा ने डाला असर

रेयान टेन डोएशे ने भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की क्षमता पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने की इच्छा ने भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की क्षमता को प्रभावित किया है।

02 / 05
Share

श्रीलंका के खिलाफ क्यों मिली हार

03 / 05
Share

स्पिनर्स के खिलाफ गंवाए 27 विकेट

04 / 05
Share

हमने छोड़ दिया है स्पिन खेलना

डोएशे ने कहा, हमारा ध्यान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने पर है। हमने स्पिन खेलना छोड़ दिया है जो हमेशा से भारतीय टीम की ताकत रही है लेकिन अब हम थोड़ा पीछे रह गए हैं।

05 / 05
Share

ये है बतौर कोच पहला लक्ष्य

भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ मजबूत करने को अपना लक्ष्य बताते हुए डोएशे ने कहा, यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं करने के लिए उत्सुक हूं जिससे कि हम उस स्थिति में पहुंच सकें जहां भारतीय फिर से दुनिया में स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकें।'