बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

India Playing 11: बुधवार, 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस बार टॉप-8 टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा जबकि टीम इंडिया एक दिन बाद यानी 20 फरवरी को अपना पहला मुकाबला खेलेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का आगाज
01 / 07

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का आगाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम मैनेजमेंट के सामने इस मैच में बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनने की बड़ी चुनौती है।

कप्तान के तौर पर रोहित का पहला चैंपियंस ट्रॉफी
02 / 07

कप्तान के तौर पर रोहित का पहला चैंपियंस ट्रॉफी

टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी। कप्तान के तौर पर रोहित का यह तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी है जबकि बतौर खिलाड़ी यह उनका तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी है।

कोच गंभीर की पसंद वरुण चक्रवर्ती
03 / 07

कोच गंभीर की पसंद वरुण चक्रवर्ती

कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा हैं, लेकिन बल्लेबाजी में गहराई रखने के लिए इन दोनों को शायद ही मौका मिले। इसके बावजूद कोच और कप्तान को ज्याजा माथापच्ची करनी पड़ सकती है।

बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी भारत की बॉलिंग लाइनअप
04 / 07

बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी भारत की बॉलिंग लाइनअप

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत की बॉलिंग लाइनअप की बात करें तो मोहम्मद शमी के अलावा अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी के तीसरे विकल्प होंगे। स्पिन में कुलदीप, रवींद्र जडेजा और अक्षर को मौका मिल सकता है। हर्षित राणा को इंतजार करना पड़ेगा।

विराट कोहली के प्रदर्शन पर खास नजर
05 / 07

विराट कोहली के प्रदर्शन पर खास नजर

पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच से पहले बांग्लादेश के खिलाफ विराट बड़ी पारी खेल कर फॉर्म पाना चाहेंगे। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में अर्धशतक लगाकर उन्होंने फॉर्म में आने के संकेत दे दिए थे। भारत अगर चैंपियंस ट्रॉफी जीतना चाहता है तो विराट के प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी।

रोहित सहित इन 3 खिलाड़ियों का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट
06 / 07

रोहित सहित इन 3 खिलाड़ियों का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट

रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा सहित विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के लिए यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट माना जा रहा है और इसलिए हिटमैन जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन
07 / 07

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन

20 फरवरी को होने वाले मुकाबले में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अ्य्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited