होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

India Playing 11: बुधवार, 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस बार टॉप-8 टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा जबकि टीम इंडिया एक दिन बाद यानी 20 फरवरी को अपना पहला मुकाबला खेलेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ भारत का आगाज
01 / 07
Share

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का आगाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम मैनेजमेंट के सामने इस मैच में बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनने की बड़ी चुनौती है।

कप्तान के तौर पर रोहित का पहला चैंपियंस ट्रॉफी कप्तान के तौर पर रोहित का पहला चैंपियंस ट्रॉफी
02 / 07
Share

कप्तान के तौर पर रोहित का पहला चैंपियंस ट्रॉफी

टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी। कप्तान के तौर पर रोहित का यह तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी है जबकि बतौर खिलाड़ी यह उनका तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी है।

03 / 07
Share

कोच गंभीर की पसंद वरुण चक्रवर्ती

कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा हैं, लेकिन बल्लेबाजी में गहराई रखने के लिए इन दोनों को शायद ही मौका मिले। इसके बावजूद कोच और कप्तान को ज्याजा माथापच्ची करनी पड़ सकती है।

04 / 07
Share

बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी भारत की बॉलिंग लाइनअप

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत की बॉलिंग लाइनअप की बात करें तो मोहम्मद शमी के अलावा अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी के तीसरे विकल्प होंगे। स्पिन में कुलदीप, रवींद्र जडेजा और अक्षर को मौका मिल सकता है। हर्षित राणा को इंतजार करना पड़ेगा।

05 / 07
Share

विराट कोहली के प्रदर्शन पर खास नजर

पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच से पहले बांग्लादेश के खिलाफ विराट बड़ी पारी खेल कर फॉर्म पाना चाहेंगे। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में अर्धशतक लगाकर उन्होंने फॉर्म में आने के संकेत दे दिए थे। भारत अगर चैंपियंस ट्रॉफी जीतना चाहता है तो विराट के प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी।

06 / 07
Share

रोहित सहित इन 3 खिलाड़ियों का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट

रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा सहित विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के लिए यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट माना जा रहा है और इसलिए हिटमैन जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे।

07 / 07
Share

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन

20 फरवरी को होने वाले मुकाबले में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अ्य्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।