T20 विश्व कप में भारत के तीनों सुपर-8 मुकाबले हुए फाइनल
Team India super 8 schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लीग स्टेज का दौर समाप्त हो गया है और अब सुपर 8 राउंड की बारी है। 20 टीमों के साथ शुरु हुए टूर्नामेंट में अब केवल 8 टीमें रेस में रह गई है। इसमें जहां भारत ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें हैं वहीं यूएसए जैसी छोटी टीमें भी मौजूद है। भारतीय टीम इसके ग्रूप ए में हैं और उसे तीन मैच खेलने हैं। आइए जानते हैं टीम का शेड्यूल कैसा रहने वाला है।
सुपर 8 में पहुंचने वाली टीमें
टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड में लीग स्टेज के ग्रुप ए से भारत और अमेरिका, ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, ग्रुप सी से वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीमें सुपर-8 राउंड में पहुंची हैं। इन सारी टीमों को दो ग्रूप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम को जगह मिली है। वहीं दूसरे ग्रुप में अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं।
सुपर 8 का फॉर्मेंट
टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड में सारी टीमों के दो ग्रूप में बांटा गया है। इसमें हर टीम अपने ग्रूप की बची हुई तीन टीमों से मैच खेलेंगी। सुपर 8 राउंड के अंत में दोनों ग्रूप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
भारत बनाम अफगानिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले सुपर 8 में भारत की टक्कर अफगानिस्तान से होगी। इस मैच का आयोजन 20 जून 2024 को बारबाडोज में होगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात को 8 बजे होगी।
भारत बनाम बांग्लादेश
भारत का सुपर 8 में दूसरा मैच बांग्लादेश से होगा। इस मैच का आयोजन एंडीगुआ में 22 जून को किया जाएगा। इसकी शुरुआत रात को 8 बजे होगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
टीम इंडिया का सबसे मुश्किल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को खेला जाएगा। मैच का आयोजन सेंट लुईस में किया जाएगा। इसकी भी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात को 8 बजे होगी।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited