अंडर-19 वर्ल्ड कप के इन स्टार्स को नहीं भूलेंगे फैंस

भारतीय टीम भले ही अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि टीम इंडिया का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में अच्छे खिलाड़ी सामने आए जिन्हें भुलाना फैंस के लिए आसान नहीं रहेगा।

मुशीर खान
01 / 05

मुशीर खान

मुशीर खान सबसे प्रभावित करने वाले बैटर रहे जिन्होंने क्रिकेट दिग्गजों को अपना मुरीद बनाया। मुशीर ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया। मुशीर खान ने 7 मैच में 360 रन बनाए।

मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज सचिन धस
02 / 05

मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज सचिन धस

सचिन धस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से खूब प्रभावित किया। सेमीफाइनल में उनके द्वारा खेली गई पारी यह साबित करती है कि उनमें टेंपरामेंट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 303 रन बनाए हैं।

उदय सहारन
03 / 05

उदय सहारन

भारतीय युवा टीम की कमान उदय सहारन के हाथों में थी जिन्होंने न केवल अपनी टीम को बिना एक मैच हारे फाइनल तक पहुंचाया बल्कि बल्लेबाजी में भी लीडिंग रन स्कोरर रहे। सहारन ने कुल 397 रन बनाए।

अर्शिन कुलकर्णी
04 / 05

अर्शिन कुलकर्णी

जैक कैलिस को अपना आदर्श मानने वाले अर्शिन ने भी अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। अर्शिन ने मीडिल ऑर्डर में खेलते हुए एक मैच में शानदार शतकीय पारी खेली।

सौम्य पांडे
05 / 05

सौम्य पांडे

रवींद्र जडेजा को अपना आदर्श मानने वाले सौम्य पांडे ने भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लिया और अपनी गेंदबाजी से दिखा दिया कि वह नेशनल टीम में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने 7 मैच में 18 विकेट चटकाए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited