अंडर-19 वर्ल्ड कप के इन स्टार्स को नहीं भूलेंगे फैंस

भारतीय टीम भले ही अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि टीम इंडिया का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में अच्छे खिलाड़ी सामने आए जिन्हें भुलाना फैंस के लिए आसान नहीं रहेगा।

01 / 05
Share

मुशीर खान

मुशीर खान सबसे प्रभावित करने वाले बैटर रहे जिन्होंने क्रिकेट दिग्गजों को अपना मुरीद बनाया। मुशीर ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया। मुशीर खान ने 7 मैच में 360 रन बनाए।

02 / 05
Share

मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज सचिन धस

सचिन धस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से खूब प्रभावित किया। सेमीफाइनल में उनके द्वारा खेली गई पारी यह साबित करती है कि उनमें टेंपरामेंट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 303 रन बनाए हैं।

03 / 05
Share

उदय सहारन

भारतीय युवा टीम की कमान उदय सहारन के हाथों में थी जिन्होंने न केवल अपनी टीम को बिना एक मैच हारे फाइनल तक पहुंचाया बल्कि बल्लेबाजी में भी लीडिंग रन स्कोरर रहे। सहारन ने कुल 397 रन बनाए।

04 / 05
Share

अर्शिन कुलकर्णी

जैक कैलिस को अपना आदर्श मानने वाले अर्शिन ने भी अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। अर्शिन ने मीडिल ऑर्डर में खेलते हुए एक मैच में शानदार शतकीय पारी खेली।

05 / 05
Share

सौम्य पांडे

रवींद्र जडेजा को अपना आदर्श मानने वाले सौम्य पांडे ने भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लिया और अपनी गेंदबाजी से दिखा दिया कि वह नेशनल टीम में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने 7 मैच में 18 विकेट चटकाए।