खत्म हुआ श्रीलंका दौरा, अब इतने दिन बाद एक्शन में दिखेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे का अंत तीन मैच की वनडे सीरीज के बुधवार 7 अगस्त, 2024 को खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के साथ हो गया। दुनिया की सबसे व्यस्त टीमों में गिनी जाने वाली टीम इंडिया के खिलाफ आईपीएल 2024 के बाद से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। पहले टी20 विश्व कप, उसके बाद जिंबाब्वे और उसके बाद श्रीलंका दौरा। कुछ भारतीय खिलाड़ियों को तो सांस लेने की भी फुर्सत नहीं मिली।

01 / 05
Share

टीम इंडिया को मिलेगा 42 दिन का आराम

भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स को श्रीलंका दौरे के बाद तकरीबन 42 दिन का आराम मिलेगा। 7 जुलाई के बाद भारतीय टीम अब सीधे 19 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर खेलती नजर आएगी।

02 / 05
Share

भारत दौरा करेगी बांग्लादेश की टीम

सितंबर के महीने में बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आ रही है। बांग्लादेश भारत दौरे पर मेजबान टीम इंडिया के साथ दो टेस्ट और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलेगा।

03 / 05
Share

19 सितंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज 19 सितंबर को शुरू होगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में और दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

04 / 05
Share

6 अक्तूबर को होगा टी20 सीरीज का आगाज

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज 6 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शुरू होगी। इसके बाद सीरीज के बाकी बचे दो मैच 9 अक्तूबर को दिल्ली और 12 अक्तूबर को हैदराबाद में खेले जाएंगे।

05 / 05
Share

बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड से होगी भिड़ंत

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होते ही न्यूजीलैंड के टीम तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ जाएगा। 16 अक्तूबर को तीन मैच की सीरीज का आगाज बेंगलुरू में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 24 अक्तूबर से पुणे और तीसरा 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा।