WTC FINAL की राह हुई मुश्किल, अब कैसा है समीकरण

WTC FINAL QUALIFICATION SCENARIO: न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया का सूफड़ा साफ कर दिया है। यह पहली बार है जब भारतीय सरजमीं पर किसी टीम ने टीम इंडिया को 3 मैच की सीरीज 3-0 से हराया है। इस हार के बाद WTC FINAL में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई।

01 / 05
Share

भारत की शर्मनाक हार

न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। वह पहली टीम बन गई है जिसने भारतीय धरती पर तीन या इससे अधिक मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।

02 / 05
Share

प्वाइंट्स टेबल में खिसकी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर खिसक गई। अब टीम इंडिया 58.33 विनिंग पर्सेंटेज के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

03 / 05
Share

अब टीम इंडिया की राह

अब टीम इंडिया ऑस्ट्रलिया दौरे पर जाएगी जहां उसे 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया की राह और मुश्किल हो गई।

04 / 05
Share

अब क्या है समीकरण

अब टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे 5 मैच में 4 में जीत दर्ज करनी होगी और एक मुकाबला ड्रॉ करना पड़ेगा। मतलब यहां से टीम इंडिया की एक और हार उसके तीसरे बार फाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ सकती है।

05 / 05
Share

दूसरे टीम के प्रदर्शन पर भी नजर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट जीतने के बावजूद टीम इंडिया को बाकी टीम के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा। प्वाइंट्स टेबल में टॉप फोर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम भी रेस में बनी हुई है।