WTC Final में अब कैसे क्वालीफाई करेगी टीम इंडिया, जानें समीकरण

WTC Final Qualification Scenario: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बावजूद टीम इंडिया वर्ल्ड प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर बनी हुई तो है, लेकिन अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उसे संभलकर रहना होगा। आइए जानते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार तीसरी बार जगह बनाने के लिए अब टीम इंडिया को क्या करना होगा?

01 / 05
Share

न्यूजीलैंड की जीत ने बढ़ाई टेंशन

न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ा दी है। इस हार के बावजूद प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया नंबर वन पर तो है, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें संभलकर खेलना होगा।

02 / 05
Share

सीरीज से पहले क्या थी स्थिति

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए फाइनल में पहुंचने का इक्वेशन सिंपल था। उसे 4 जीत और 2 ड्रॉ की जरूरत थी। लेकिन इस हार से टीम इंडिया के समीकरण को बदल दिया है।

03 / 05
Share

क्यों बढ़ी मुश्किलें

इस हार के बाद अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया एक से ज्यादा हार अफोर्ड नहीं कर सकती है वो भी तब जब उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी दो बचे मैच जीतने होंगे।

04 / 05
Share

अब क्या है समीकरण

अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी दो मैच जीतने होंगे और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो जीत के साथ-साथ दो ड्रॉ भी करने होंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह आसान बिल्कुल नहीं होगा।

05 / 05
Share

एक और हार राह करेगा मुश्किल

न्यूजीलैंड के खिलाफ अब टीम इंडिया कोई भी चूक नहीं कर सकती है। अब उसे हर हाल में बाकी बचे दो मैच जीतने होंगे जिससे कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके सामने ज्यादा दबाव न हो।