टीम इंडिया के एक्स फेक्टर रियान पराग का इस मामले में डब्बा गोल

​Riyan Parag Education: भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को करारी मात दे दी है। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली है। मैच में जहां कप्तान सूर्या ने बल्लेबाजी से इंप्रेस किया वहीं रियान पराग ने गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया।


रियान पराग की शानदार गेंदबाजी
01 / 06

रियान पराग की शानदार गेंदबाजी

रियान पराग ने मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की। वे टीम के एक्स फेक्टर के रुप में उभरे और केवल 1.2 ओवर में ही 3 विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया। पराग पहले भी गेंदबाजी कर चुके हैं लेकिन उन्हें ना ही आईपीएल और जिम्बाब्वे दौरे किसी में ज्यादा मौका नहीं मिला।​

बल्लेबाजी से किया निराश
02 / 06

बल्लेबाजी से किया निराश

​रियान पराग भले ही गेंदबाजी में कमाल कर सभी का दिल जीते हों लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने सभी को निराश किया है। छठे नंबर पर उतरे पराग केवल 7 रन बना पाए और इसे बनाने में उन्होंने 6 गेंदे ले ली।​

डोमेस्टिक में गेंदबाजी का शानदार रिकॉर्ड
03 / 06

डोमेस्टिक में गेंदबाजी का शानदार रिकॉर्ड

​रियान पराग डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी करते हैं। उनके पास रणजी से लेकर विजय हजारे ट्रॉफी तक में कई विकेट हैं।​

इस मामले में डब्बा गोल
04 / 06

इस मामले में डब्बा गोल

​रियान पराग बचपन से ही खेल में ज्यादा एक्टिव रहे हैं ऐसे में उनका पढ़ाई में ज्यादा ध्यान नहीं रहा। वे केवल 12वीं तक पढ़ें हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका काफी कम स्कोर था।​

माता-पिता भी एथलीट
05 / 06

माता-पिता भी एथलीट

​रियान पराग के पिता असम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं वहीं उनकी मां भी फ्रीस्टाइल स्विमिंग में नेशनल खेल चुकी हैं।​

वनडे में कर सकते हैं डेब्यू
06 / 06

वनडे में कर सकते हैं डेब्यू

​रियान पराग अगर टी20 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका दिया जा सकता है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited