मोहम्मद शमी और हसीन जहां की उम्र में है इतना अंतर, आप हैरान रह जाएंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों चोटिल होने की वजह से टी20 विश्व कप 2024 में नहीं खेल पा रहे हैं। वहीं, अब तक उनका पारिवारिक मामला भी निपटा नहीं है। पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने कुछ साल पहले शमी पर धोखाधड़ी जैसे तमाम संगीन आरोप लगाए थे, जिसके बाद से दोनों का रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा और तब से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों की एक बेटी भी है जो हसीन जहां के साथ रहती है। यहां हम आपको बताएंगे कौन हैं हसीन जहां, इसके अलावा जानेंगे कि शमी और हसीन जहां की उम्र में कितना अंतर है।

मोहम्मद शमी
01 / 05

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के दिग्गज व अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। वो साल 2013 से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं और आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में वो भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी साबित हुए थे।

कौन हैं हसीन जहां
02 / 05

कौन हैं हसीन जहां?

हसीन जहां पश्चिम बंगाल की एक अभिनेत्री व मॉडल हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पिता एक जाने-माने ट्रांस्पोर्ट व्यवसायी हैं। उन्होंने कलकत्ता युनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की है।

शमी और हसीन जहां
03 / 05

शमी और हसीन जहां

शमी और हसीन जहां की शादी साल 2014 में हुई थी। उस समय ये कपल फैंस के बीच काफी पसंद किया जाता था लेकिन कुछ साल बीते और साल 2018 में अचानक सब कुछ बदल गया। हसीन जहां ने शमी पर धोखधड़ी के आरोप लगाए, उसके बाद से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। जबकि बाद में हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था।

कितना है उम्र में अंतर
04 / 05

कितना है उम्र में अंतर?

मोहम्मद शमी का जन्म 1990 में उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुआ था। उनकी उम्र 33 वर्ष है। वहीं हसीन जन्म 1980 में पश्चिम बंगाल में जन्मी थीं। हसीन जहां मोहम्मद शमी से उम्र में 10 साल बड़ी हैं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव
05 / 05

सोशल मीडिया पर एक्टिव

हसीन जहां सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और रील्स बनाकर शेयर करती रहती हैं। वो अपनी बेटी के साथ भी तस्वीरें फॉलोअर्स के साथ साझा करती रहती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited