मोहम्मद शमी और हसीन जहां की उम्र में है इतना अंतर, आप हैरान रह जाएंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों चोटिल होने की वजह से टी20 विश्व कप 2024 में नहीं खेल पा रहे हैं। वहीं, अब तक उनका पारिवारिक मामला भी निपटा नहीं है। पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने कुछ साल पहले शमी पर धोखाधड़ी जैसे तमाम संगीन आरोप लगाए थे, जिसके बाद से दोनों का रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा और तब से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों की एक बेटी भी है जो हसीन जहां के साथ रहती है। यहां हम आपको बताएंगे कौन हैं हसीन जहां, इसके अलावा जानेंगे कि शमी और हसीन जहां की उम्र में कितना अंतर है।

01 / 05
Share

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के दिग्गज व अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। वो साल 2013 से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं और आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में वो भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी साबित हुए थे।

02 / 05
Share

कौन हैं हसीन जहां?

हसीन जहां पश्चिम बंगाल की एक अभिनेत्री व मॉडल हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पिता एक जाने-माने ट्रांस्पोर्ट व्यवसायी हैं। उन्होंने कलकत्ता युनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की है।

03 / 05
Share

शमी और हसीन जहां

शमी और हसीन जहां की शादी साल 2014 में हुई थी। उस समय ये कपल फैंस के बीच काफी पसंद किया जाता था लेकिन कुछ साल बीते और साल 2018 में अचानक सब कुछ बदल गया। हसीन जहां ने शमी पर धोखधड़ी के आरोप लगाए, उसके बाद से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। जबकि बाद में हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था।

04 / 05
Share

कितना है उम्र में अंतर?

मोहम्मद शमी का जन्म 1990 में उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुआ था। उनकी उम्र 33 वर्ष है। वहीं हसीन जन्म 1980 में पश्चिम बंगाल में जन्मी थीं। हसीन जहां मोहम्मद शमी से उम्र में 10 साल बड़ी हैं।

05 / 05
Share

सोशल मीडिया पर एक्टिव

हसीन जहां सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और रील्स बनाकर शेयर करती रहती हैं। वो अपनी बेटी के साथ भी तस्वीरें फॉलोअर्स के साथ साझा करती रहती हैं।