क्रिकेट में आठ तरह से होते हैं 'डक' पर आउट, जानिए सबके नाम
क्रिकेट के खेल में जब कोई बल्लेबाज बगैर खाता खोले या बगैर रन बनाए पवेलियन वापस लौटता है। तो उसे 'डक' कहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट में 8 तरीके के डक होते हैं। जिसका मतलब तो शून्य पर आउट होना ही होता है लेकिन खिलाड़ी द्वारा मैच के दौरान सामना की गई गेंदों, परिस्थिति और समीकरण के मुताबिक अलग-अलग होता है। आइए आपको बताते हैं क्रिकेट की दुनिया के आठ डक कौन से हैं और क्या है उनका मतलब?
नॉर्मल डक
जब कोई बल्लेबाज सामान्य तरीके से बगैर कोई रन बनाकर आउट होता है तो उसे सामान्य तौर पर डक कहा जाता है। इसके लिए बल्लेबाज द्वारा खेली गई गेंदों की संख्या तीन से ज्यादा होती है।
गोल्डन डक
जब बल्लेबाज अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटता है उसे गोल्डन डक कहते हैं। ये क्रिकेट में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले शब्दों में से एक है।
सिल्वर डक
जब कोई बल्लेबाज अपनी पारी की दूसरी गेंद पर विकेट गंवाता है और खाता खोलने में नाकाम रहता है तो उसे सिल्वर डक कहते हैं।
ब्रॉन्ज डक
जब कोई बल्लेबाज अपनी पारी की तीसरी गेंद पर विकेट गंवाता है और खाता खोलने में नाकाम रहता है तो उसे बॉन्ज डक कहते हैं।
डायमंड डक
जब कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरने के बाद एक भी गेंद का सामना किए बगैर रन आउट होकर पवेलियन वापस लौटता है तो उसे डायमंड डक कहते हैं।
किंग पेयर
अगर कोई बल्लेबाज टेस्ट मैच की दोनों पारियों में गोल्डन डक बनाकर आउट होते है तो इसे क्रिकेट की भाषा में किंग्स पेयर कहते हैं।
प्लेटिनम डक
अगर कोई बल्लेबाज अपनी टीम की पारी की पहली ही गेंद पर आउट होता है तो उसे प्लेटिनम डक कहते हैं। खिलाड़ी के लिए व्यक्तिगत तौर पर यह गोल्डन डक लेकिन टीम के लिहाज से प्लेटिनम डक होता है।
लॉफिंग डक
अगर कोई बल्लेबाज टीम की पारी की आखिरी गेंद पर पहली ही गेंद पर आउट होता है तो उसे लॉफिंग डक कहते हैं।
जंक फूड खाने के बाद खुद को कैसी सजा देते थे सिद्धार्थ शुक्ला, बॉडी बनाने के लिए ऐसा था डाइट प्लान
36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
पत्नी-बच्चों को छोड़कर गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में समय बिता चुके हैं ये स्टार्स, घरवाली को याद कर रातभर होती थी बेचैनी
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited