क्रिकेट में आठ तरह से होते हैं 'डक' पर आउट, जानिए सबके नाम

क्रिकेट के खेल में जब कोई बल्लेबाज बगैर खाता खोले या बगैर रन बनाए पवेलियन वापस लौटता है। तो उसे 'डक' कहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट में 8 तरीके के डक होते हैं। जिसका मतलब तो शून्य पर आउट होना ही होता है लेकिन खिलाड़ी द्वारा मैच के दौरान सामना की गई गेंदों, परिस्थिति और समीकरण के मुताबिक अलग-अलग होता है। आइए आपको बताते हैं क्रिकेट की दुनिया के आठ डक कौन से हैं और क्या है उनका मतलब?

01 / 08
Share

नॉर्मल डक​

जब कोई बल्लेबाज सामान्य तरीके से बगैर कोई रन बनाकर आउट होता है तो उसे सामान्य तौर पर डक कहा जाता है। इसके लिए बल्लेबाज द्वारा खेली गई गेंदों की संख्या तीन से ज्यादा होती है।

02 / 08
Share

गोल्डन डक

जब बल्लेबाज अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटता है उसे गोल्डन डक कहते हैं। ये क्रिकेट में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले शब्दों में से एक है।

03 / 08
Share

सिल्वर डक

जब कोई बल्लेबाज अपनी पारी की दूसरी गेंद पर विकेट गंवाता है और खाता खोलने में नाकाम रहता है तो उसे सिल्वर डक कहते हैं।

04 / 08
Share

ब्रॉन्ज डक

जब कोई बल्लेबाज अपनी पारी की तीसरी गेंद पर विकेट गंवाता है और खाता खोलने में नाकाम रहता है तो उसे बॉन्ज डक कहते हैं।

05 / 08
Share

डायमंड डक

जब कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरने के बाद एक भी गेंद का सामना किए बगैर रन आउट होकर पवेलियन वापस लौटता है तो उसे डायमंड डक कहते हैं।

06 / 08
Share

किंग पेयर

अगर कोई बल्लेबाज टेस्ट मैच की दोनों पारियों में गोल्डन डक बनाकर आउट होते है तो इसे क्रिकेट की भाषा में किंग्स पेयर कहते हैं।

07 / 08
Share

प्लेटिनम डक

अगर कोई बल्लेबाज अपनी टीम की पारी की पहली ही गेंद पर आउट होता है तो उसे प्लेटिनम डक कहते हैं। खिलाड़ी के लिए व्यक्तिगत तौर पर यह गोल्डन डक लेकिन टीम के लिहाज से प्लेटिनम डक होता है।

08 / 08
Share

लॉफिंग डक

अगर कोई बल्लेबाज टीम की पारी की आखिरी गेंद पर पहली ही गेंद पर आउट होता है तो उसे लॉफिंग डक कहते हैं।