T20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 7 खिलाड़ियों पर होगी नजर, कभी भी पलट सकते हैं मैच
T20 World Cup players to look: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 4 जून से किया जाने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीमों द्वारा लगातार स्क्वॉड जारी किए जा रहे हैं। यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन्हीं में से हम ऐसे सात खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जो कि वर्ल्ड कप में अपनी परफॉर्मेंस से बाजी पलट सकते हैं और अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं। इसमें चेज मास्टर विराट कोहली से लेकर सिक्सर किंग आंद्रे रसेल भी हैं जो कि मैच में रोमांच बढ़ा सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के गेमचेंजर
टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें भाग लेने वाली है। इसमें से हर टीम में कोई ना कोई खिलाड़ी जरूर होगा जो कि गेमचेंजर साबित हो सकता है। इन्हीं में से 7 ऐसे प्लेयर्स हैं जो कि वर्ल्ड कप तक जिताने का दम रखते हैं। इन्हीं के बारे में जानकारी नीचे दी गई है।
विराट कोहली (Virat Kohli)
चेज मास्टर विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। विराट का ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है ऐसे में वे अपने बल्ले से टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। कोहली इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी शानदार फॉर्म में हैं। वे 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं और फिलहाल ऑरेंज कैप के होल्डर भी हैं। कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। वे कभी भी अपनी बल्लेबाजी से मैच पलट सकते हैं।
बाबर आजम (Babar Azam)
टी20 में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर से कप्तान बन गए हैं। कप्तान बनने के बाद वे दोबारा ओपनिंग करते दिख सकते हैं। ऐसे में उन पर सभी की निगाहें रहेगी।
हेनरी क्लासेन (Henrich Klassen)
द.अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए हर तरफ मशहूर हैं। क्लासेन की पॉवर हिटिंग से कभी भी मैच पलट सकता है।
आंद्रे रसेल (Andre Russell)
वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप में कहर बरपाने के लिए तैयार हैं। रसेल की सिक्स मारने की कला मैच विनर साबित हो सकती है।
ट्रेविस हेड (Travis Head)
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज शुरुआत में ही पारी का शानदार आगाज कर सकते हैं। वे अगर आईपीएल 2024 वाली लय में रहते हैं तो वर्ल्ड कप कंगारुओं से कोई छीन नहीं सकता।
जोस बटलर (Jos Buttler)
जोस बटलर इंग्लैंड के कप्तान हैं। वे राजस्थान रॉयल्स के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं। उन पर भी सभी की नजर रहेगी।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में वापसी के लिए तैयार हैं। बुमराह ने पिछला वर्ल्ड कप चोट के चलते मिस कर दिया था। लेकिन अब वे फिट हैं और शानदार लय में हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited