IPL से विदाई के बाद भी जुटा है 37 वर्षीय बल्लेबाज, सबका रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचा

Most Runs In T20 Cricket: टी20 क्रिकेट (अंतरराष्ट्रीय और लीग मिलाकर) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पोजीशन की दौड़ अब बेहद दिलचस्प हो गई है। यहां शीर्ष पर मौजूद टॉप-3 बल्लेबाजों में से सिर्फ एक ही बल्लेबाज ऐसा है जो इस समय सक्रिय है और आईपीएल से खिलाड़ी के रूप मे विदाई लेकर कोचिंग की भूमिका में उतरने के बावजूद वो 37 की उम्र में टी20 क्रिकेट में नंबर.1 बल्लेबाज के सिंहासन की ओर तेजी से बढ़ रहा है। कौन है ये बल्लेबाज और कौन सा रिकॉर्ड टूटने वाला है। आइए जान लेते हैं।

37 साल के कीरोन पोलार्ड
01 / 06

37 साल के कीरोन पोलार्ड

आईपीएल में लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर रहे कीरोन पोलार्ड का जब खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में सफर खत्म हुआ तो वो टीम के साथ कोच की भूमिका में आ गए। लेकिन 37 साल का ये बल्लेबाज अभी थका नहीं है और कुछ बड़ा करने की फिराक में है।

टी20 क्रिकेट इतिहास के टॉप-3 बल्लेबाज
02 / 06

टी20 क्रिकेट इतिहास के टॉप-3 बल्लेबाज

अंतरराष्ट्रीय टी20 और लीग टी20 क्रिकेट को मिलाकर सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में जो टॉप-3 बल्लेबाज हैं, वो हैं- वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (14,562 रन), पाकिस्तान के शोएब मलिक (13,360 रन) और तीसरे नंबर पर हैं वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड जिनके 13338 रन हो गए हैं।

CPL में खेल रहे हैं पोलार्ड
03 / 06

CPL में खेल रहे हैं पोलार्ड

बेशक वो खिलाड़ी के रूप में आईपीएल से दूर हो गए हैं। लेकिन पोलार्ड अपने देश की टी20 लीग सीपीएल में अभी भी खेल रहे हैं। अब उनका लक्ष्य पहले शोएब मलिक को पीछे छोड़ना है और फिर क्रिस गेल के सिंहासन पर कब्जा जमाना है।

गेल और मलिक से कितना दूर हैं पोलार्ड
04 / 06

गेल और मलिक से कितना दूर हैं पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड अब शोएब मलिक के आंकड़े से आगे निकलने से सिर्फ 23 रन दूर हैं। ऐसा करते ही वो दो नंबर पर आ जाएंगे। वहीं गेल के शीर्ष रिकॉर्ड से पोलार्ड 1224 रन दूर हैं।

एक भारतीय भी टॉप-5 लिस्ट में शामिल
05 / 06

एक भारतीय भी टॉप-5 लिस्ट में शामिल

अगर टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की बात करें तो एक भारतीय भी इस लिस्ट में शामिल है। हम बात कर रहे हैं विराट कोहली की जो 12886 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आईपीएल में वो इस आंकड़े को बढ़ा सकते हैं।

चौथे नंबर पर एलेक्स हेल्स
06 / 06

चौथे नंबर पर एलेक्स हेल्स

टॉप-5 लिस्ट में विराट से एक पायदान ऊपर चौथे नंबर पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स है जिनके नाम 12987 टी20 रन हैं। हेल्स भी इस समय दुनिया भर की टी20 लीग में खेल रहे हैं और सबको चुनौती देने में जुटे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited