IPL में अब 20 लाख से सीधे 18 करोड़ रुपये पर छलांग लगाएगा ये भारतीय क्रिकेटर

IPL 2025: क्रिकेट में अगर किसी टूर्नामेंट ने रातों-रात युवा खिलाड़ियों को अमीर बनाया है तो वो आईपीएल ही है। इंडियन प्रीमियर लीग में सालों से ये होता आया है और आईपीएल 2025 में भी ये नजारा देखने को मिल सकता है। इस कड़ी में सबसे ताजा नाम जिस भारतीय खिलाड़ी का सामने आता दिख रहा है उसकी किस्मत इसलिए पलटने वाली है क्योंकि नए नियमों ने उसको करोड़पति बनाने की तरफ इशारा दे दिया है।

01 / 06
Share

आईपीएल 2025 में होगा करोड़ों का खेल

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की नीलामी से पहले ही करोड़ों का खेल होने वाला है। बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए नए रिटेंशन नियमों ने कुछ ऐसी स्थिति बना दी है कि कुछ खिलाड़ी अपनी उम्मीद से बहुत ज्यादा रकम में अब अपनी टीम द्वारा बरकरार रखे जा सकते हैं।

02 / 06
Share

ये खिलाड़ी रातों-रात बनेगा करोड़पति

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो 22 साल के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव हैं। मयंक का आईपीएल 2025 में करोड़पति बनना तय माना जा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में डेब्यू करने वाले मयंक क्यों करोड़पति बन सकते हैं, इसकी वजह भी आपको बताते हैं।

03 / 06
Share

नए नियम करेंगे मयंक को मालामाल

दरअसल, आईपीएल के नए रिटेंशन नियमों के मुताबिक एक टीम जिन कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी उसमें पहले को 18 करोड़, दूसरे को 14 करोड़, तीसरे को 11 करोड़ देने होंगे। इसके बाद चौथे खिलाड़ी की कीमत फिर 18 करोड़ होगी और पांचवें की 14 करोड़। वहीं नियमों के मुताबिक अनकैप्ड खिलाड़ी को 4 करोड़ ही मिलेंगे जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज कर चुके खिलाड़ी को कम से कम 11 करोड़।

04 / 06
Share

मयंक अब अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं

मयंक यादव अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं और वो रिटेंशन की डेडलाइन से ठीक पहले कैप्ड खिलाड़ी हो गए हैं। उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को अगर मंयक को रिटेन करना है तो कम से कम 11 करोड़ देने होंगे और अगर वो उनकी प्राथमिकता में चौथे नंबर पर रहे तो 18 करोड़ भी कमा सकते हैं। पिछली बार नीलामी में उनको 20 लाख में खरीदा गया था।

05 / 06
Share

LSG के नए मेंटर जहीर खान चमकाएंगे किस्मत

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम का नया मेंटर बनाया है यानी आईपीएल 2025 की टीम बनाने में उनकी अहम भूमिका होगी। एक तेज गेंदबाज होने के नाते जहीर भी सुपरफास्ट बॉलर मयंक यादव की अहमियत जानते हैं।

06 / 06
Share

मयंक की बॉलिंग स्पीड

मयंक यादव की बॉलिंग स्पीड उनका सबसे बड़ा हथियार है। वो लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। आईपीएल 2023 में मयंक यादव ने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी सबसे तेज गेंद फेंकते हुए सुर्खियां बटोरी थीं।