टीम इंडिया में सालों बाद वापस आ रहा है शानदार बल्लेबाज, सेलेक्टर्स चुनने पर होंगे मजबूर
India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्ऱॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों का जो हाल हुआ, वो किसी से छुपा नहीं। पहले टेस्ट मैच को छोड़ दें, तो उसके अलावा बाकी सभी मैचों में एक तरफ जहां भारतीय गेंदबाज अपनी छाप छोड़ रहे थे, वहीं दूसरी तरफ दिग्गज भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट रहे थे। ऐसी स्थिति को देखते हुए अगली टेस्ट सीरीज में एक खिलाड़ी की वापसी तय मानी जा रही है। चयनकर्ताओं को इस खिलाड़ी को चुनने पर मजबूर होना पड़ेगा, वजह ही ऐसी है।
फिर लौटेगा धुरंधर बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों की कमी भारत को खूब खली। इसी को नजर में रखते हुए अगली टेस्ट सीरीज के लिए जब भारत इंग्लैंड का दौरा करेगा तब टीम में एक खिलाड़ी की 8 साल बाद वापसी के संकेत मिल गए हैं। कौन है ये खिलाड़ी और ऐसा क्या कमाल किया है उसने, आइए जान लेते हैं।
भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
एक-दो बल्लेबाजों को छोड़ दें तो भारतीय टेस्ट टीम इस समय बल्लेबाजी के लिहाज से बेहद खराब स्थिति में है। ना विराट और रोहित जैसे दिग्गजों का बल्ला चल रहा है और जिनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया में चला भी वो भी इक्का-दुक्का मैच के स्टार ही रहे।
अब टीम में लौटेगा पुराना धुरंधर
इसी को देखते हुए आने वाले समय में भारतीय टेस्ट टीम में बड़े बदलावों की उम्मीद है। जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाएगी तब वहां टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया अपने उस खिलाड़ी के साथ उतर सकती है जिसने कई सालों पहले इतिहास रचा था।
8 साल बाद होगी वापसी
हम यहां बात कर रहे हैं धुरंधर भारतीय बल्लेबाज करुण नायर की जो वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। हालांकि उसके बाद अचानक उनको टीम से बाहर कर दिया गया और फिर वापसी नहीं हुई। अब 8 साल बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी पक्की दिख रही है।
घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल
करुण नायर ने अपने खेल को नए अंदाज में निखारा है और अब वो धीमी बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज बल्लेबाजी में भी माहिर हो चुके हैं। नायर ने भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में कहर बरपाया हुआ है। उन्होंने 6 पारियों में 664 रन बना डाले हैं। इसमें चार लगातार शतक शामिल हैं।
वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला
यही नहीं, करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला है। ये रिकॉर्ड है लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए लगातार नॉट आउट रहने का कमाल।
रणजी ट्रॉफी में भी चमके थे
इससे पहले 2023-24 के रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी वो जमकर चमके थे। उन्होंने 10 मैचों में दो शतकों के दम पर 690 रन बनाए थे और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
DC New Captain: दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान बनने के रेस में ये दो खिलाड़ी
बेस्ट फ्रेंड्स ने एक साथ क्रैक किया UPSC, डॉक्टर और IPS के बाद बनीं IAS
IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ने मचाई तबाही, राशिद खान की टीम को मिली जीत
GHKKPM 7 Maha Twist: बीवी के सामने पराई औरत को कमरे में जगह देगा रजत, कियान के चक्कर में मुंह की खाएगी आशका
बिन ब्याही एकता कपूर ने कोख से नहीं जन्मा बेटा रवि कुमार, बेटी की सच्चाई ने हिला दी थी पापा जितेन्द्र की जिंदगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited