IPL 2025 में इस खिलाड़ी को RCB का नया कप्तान बनाने की तैयारी
Who Will Be RCB Captain In IPL 2025: आईपीएल 2025 में जितनी चर्चा नीलामी और टीमों द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर हो रही है। उतनी ही चर्चा है कप्तानों को लेकर। कई टीमों के कप्तान बदलेंगे, ये तय नजर आ रहा है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नया कप्तान कौन हो सकता है, इसके पक्के संकेत मिल गए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का खिताबी सूखा
आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने नाम में थोड़ा फेरबदल किया तो पिछले सीजन में कई हार के बाद अचानक उन्होंने लगातार मैच जीतकर फैंस का दिल भी जीता। हालांकि एक बार फिर वे खिताब से चूक गए। अब 18वें सीजन में वे एक बार फिर कोशिश करेंगे कि खिताबी सूखा खत्म हो।
कप्तान बदलना तय है
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कप्तान बदलना तय है। फाफ डु प्लेसिस 40 साल के हो चुके हैं और उनकी बल्लेबाजी में भी पहले जैसी बात नजर नहीं आ रही। कप्तान के रूप में उनके अधिकतर फैसले विराट कोहली से साझा करने के बाद लिए जाते रहे हैं इसलिए उनकी विदाई तय है।
कौन होगा RCB का नया कप्तान
वैसे तो आरसीबी के नए कप्तान को लेकर कुछ खिलाड़ियों को लेकर चर्चाएं गर्म हैं। इनमें कुछ रिपोर्ट्स रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का नाम भी बता रही हैं। ये दोनों ही धुरंधर अपनी-अपनी टीम से अलग होने वाले हैं इतना तो तय है, लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक रोहित और पंत की मंजिल आरसीबी तो नहीं होगी।
केएल राहुल का नाम पक्का हो सकता है
लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी के दौरान टीम के मालिक से तनातनी के बाद से ही केएल राहुल वहां खुश नहीं दिखे। रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल लखनऊ टीम को छोड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में आरसीबी उन पर ही कप्तान बनाने के लिए निशाना साधने वाली है क्योंकि उसके कई बड़े कारण हैं।
राहुल के RCB में आने के कारण
राहुल अगर नीलामी या उससे पहले ही किसी तरह आरसीबी में आते हैं तो उसके पीछे कई कारण होंगे। वो बेंगलुरू से आते हैं तो ये उनकी होम फ्रेंचाइजी, घरेलू स्टेडियम और स्थानीय दर्शकों से कनेक्शन होगा। बेंगलुरू की पिच से वो अच्छी तरह वाकिफ हैं, उन्हें कप्तानी का अच्छा अनुभव भी है और सबसे अहम बात कि विराट कोहली के साथ उनके रिश्ते भी अच्छे रहे हैं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited