IPL 2025 में इस खिलाड़ी को RCB का नया कप्तान बनाने की तैयारी

Who Will Be RCB Captain In IPL 2025: आईपीएल 2025 में जितनी चर्चा नीलामी और टीमों द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर हो रही है। उतनी ही चर्चा है कप्तानों को लेकर। कई टीमों के कप्तान बदलेंगे, ये तय नजर आ रहा है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नया कप्तान कौन हो सकता है, इसके पक्के संकेत मिल गए हैं।

01 / 05
Share

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का खिताबी सूखा

आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने नाम में थोड़ा फेरबदल किया तो पिछले सीजन में कई हार के बाद अचानक उन्होंने लगातार मैच जीतकर फैंस का दिल भी जीता। हालांकि एक बार फिर वे खिताब से चूक गए। अब 18वें सीजन में वे एक बार फिर कोशिश करेंगे कि खिताबी सूखा खत्म हो।

02 / 05
Share

कप्तान बदलना तय है

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कप्तान बदलना तय है। फाफ डु प्लेसिस 40 साल के हो चुके हैं और उनकी बल्लेबाजी में भी पहले जैसी बात नजर नहीं आ रही। कप्तान के रूप में उनके अधिकतर फैसले विराट कोहली से साझा करने के बाद लिए जाते रहे हैं इसलिए उनकी विदाई तय है।

03 / 05
Share

कौन होगा RCB का नया कप्तान

वैसे तो आरसीबी के नए कप्तान को लेकर कुछ खिलाड़ियों को लेकर चर्चाएं गर्म हैं। इनमें कुछ रिपोर्ट्स रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का नाम भी बता रही हैं। ये दोनों ही धुरंधर अपनी-अपनी टीम से अलग होने वाले हैं इतना तो तय है, लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक रोहित और पंत की मंजिल आरसीबी तो नहीं होगी।

04 / 05
Share

केएल राहुल का नाम पक्का हो सकता है

लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी के दौरान टीम के मालिक से तनातनी के बाद से ही केएल राहुल वहां खुश नहीं दिखे। रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल लखनऊ टीम को छोड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में आरसीबी उन पर ही कप्तान बनाने के लिए निशाना साधने वाली है क्योंकि उसके कई बड़े कारण हैं।

05 / 05
Share

राहुल के RCB में आने के कारण

राहुल अगर नीलामी या उससे पहले ही किसी तरह आरसीबी में आते हैं तो उसके पीछे कई कारण होंगे। वो बेंगलुरू से आते हैं तो ये उनकी होम फ्रेंचाइजी, घरेलू स्टेडियम और स्थानीय दर्शकों से कनेक्शन होगा। बेंगलुरू की पिच से वो अच्छी तरह वाकिफ हैं, उन्हें कप्तानी का अच्छा अनुभव भी है और सबसे अहम बात कि विराट कोहली के साथ उनके रिश्ते भी अच्छे रहे हैं।